ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा पुलिस ने पकड़े ईरानी चोर गैंग के 8 सदस्य, कई राज्यों में दे चुके थे वारदातों को अंजाम - किसान के साथ हुई धोखाधड़ी

छिंदवाड़ा में पिछले दिनों एक किसान के साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए पुलिस ने ईरानी गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महाराष्ट्र और कर्नाटक के रहने वाले हैं, जो मध्यप्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Police revealed Iranian thief gang in chhindwara
पुलिस ने किया ईरानी चोर गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:17 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में पिछले दिनों एक किसान के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में ईरानी गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी किए गए 50 हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठियां और चैन सहित दो देसी कट्टे, 12 और 315 बोर के कारतूस सहित कई धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा घटना में उपयोग की गई कार और दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईरानी चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में पिछले दिनों एक किसान से 50 हजार रुपए धोखाधड़ी करने का मामला कुंडीपुरा थाने में दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से इमलीखेड़ा एटीएम के पास से चोरी करने की घटना को अंजाम देने वालों की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी महाराष्ट्र के बीड जिले और कर्नाटक के बीदर जिला के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि ये गिरोह ईरानी गैंग के नाम से चलता था, जो मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

छिंदवाड़ा। जिले में पिछले दिनों एक किसान के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में ईरानी गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी किए गए 50 हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठियां और चैन सहित दो देसी कट्टे, 12 और 315 बोर के कारतूस सहित कई धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा घटना में उपयोग की गई कार और दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईरानी चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में पिछले दिनों एक किसान से 50 हजार रुपए धोखाधड़ी करने का मामला कुंडीपुरा थाने में दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से इमलीखेड़ा एटीएम के पास से चोरी करने की घटना को अंजाम देने वालों की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी महाराष्ट्र के बीड जिले और कर्नाटक के बीदर जिला के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि ये गिरोह ईरानी गैंग के नाम से चलता था, जो मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.