छिंदवाड़ा। पांढुर्णा जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. एक हितग्राही ने लाड़ली बहना योजना को लेकर सवाल किए. हितग्राही ने कहा कि हमें तो ये बताओं कि लाड़ली बहना योजना का पैसा मिलता रहेगा या नहीं. क्योंकि हमने तो यही सोचकर वोट दिया था कि मामा शिवराज को कि लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी. जिले के पाठई में आयोजित हितग्राहियों से जनसंवाद के दौरान ये वाकया हुआ. ये सुनकर मुख्यमंत्री हंसने लगे तो समारोह में मौजूद अफसर अवाक रह गए. Ladli Bahna beneficiary to CM
सीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी : इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या से सीएम को अवगत कराया. नंदनवाड़ी के रहने वाले एक हितग्राही ने अपनी समस्या सीएम को बताई. इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने उससे पूछा कि उन्हें किसान सम्मान निधि और लाड़ली बहना स्कीम का पैसा मिलता है कि नहीं. इस पर हितग्राही ने सीएम से ही पूछ लिया कि हमने तो वोट शिवराज सिंह चौहान को दिया था ताकि लाड़ली बहना योजना का पैसा मिलता रहे. लेकिन अब कुर्सी पर आप अचानक बैठ गए हो. आप पैसे दोगे कि नहीं, आप ये बताइए. Ladli Bahna beneficiary to CM
ये खबरें भी पढ़ें... |
मंच से लगे ठहाके : सीएम यादव ने मंच से हितग्राही की बात पर लगाया ठहाका और बोले कि कोई योजना बंद नहीं होगी. हितग्राही की बात सुनने के बाद खुद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मंच ठहाकों से गूंज उठा. बता दें कि सीएम पद से शिवराज के हटने के बाद लोगों के बीच चर्चा है कि कई योजनाएं बंद हो सकती हैं. खासकर लाड़ली बहना योजना पर खतरे की तलवार लटकी है. क्योंकि प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबा है. मध्यप्रदेश को इन योजनाओं को जारी रखने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. Ladli Bahna beneficiary to CM