छिंदवाड़ा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नागवंशी की एक कार्यक्रम के दौरान भरे मंच में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी. कार्यकर्ताओं ने सतीश नागवंशी पर कांग्रेस से मिलीभगत का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि सतीश नागवंशी से युवा कार्यकर्ता काफी नाराज चल रहे हैं, इसकी एक वजह यह भी है कि सतीश नागवंशी ने पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से गोंडवाना पार्टी का दामन लिया था. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में रोष है, इसलिए उन्होंने मौका पाते ही अपना गुस्सा जाहिर कर सतीश नागवंशी की मंच पर पिटाई कर दी.
भरे मंच पर SC मोर्चा के अध्यक्ष की पिटाई: सतीश नागवंशी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के टिकट से 2018 में परासिया विधानसभा से चुनाव लड़ा था. परासिया विधानसभा के इटावा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एक कार्यक्रम हो रहा था. इसी दौरान कुछ युवाओं ने मंच में बैठे सतीश नागवंशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने इन्हें अनुसूचित जाति का होने के बाद भी टिकट दिया और चुनाव लड़ाया, लेकिन इन्होंने जाकर कांग्रेस से मिलीभगत कर ली और घुटने टेक दिए. इसके बाद मौजूद युवाओं ने मंच पर बैठे सतीश नागवंशी को पकड़कर जमकर पिटाई शुरू कर दी.
कांग्रेस पार्टी से लगाया मिलीभगत का आरोप: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ से विरोध कर छिंदवाड़ा जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को खड़ा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सतीश नागवंशी जैसे लोग पार्टी में घुसकर विभीषण की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने पहले पार्टी से टिकट लिया और उसके बाद कांग्रेस से मिलीभगत कर ली.
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे सतीश नागवंशी: दरअसल इटावा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का बड़ा कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में सतीश नागवंशी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था, लेकिन पार्टी के युवा कार्यकर्ता इनसे नाराज थे, उनका कहना था कि जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है, उसे तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए. इसी से गुस्साए युवकों ने भरे मंच में ही मुख्य अतिथि की पिटाई कर दी.