छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा में कमलनाथ की घेराबंदी करने के लिए बीजेपी ने मोदी को कमान सौंपी है. हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की जो 3 दिनों तक छिंदवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जीत का मंत्र देंगे. मोदी करेंगे कमलनाथ की घेराबंदी 3 दिनों तक छिंदवाड़ा में रहेगा डेरा.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी अब छिंदवाड़ा में कमलनाथ को घेरने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति के बनाएंगे. इसके लिए वे 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक छिंदवाड़ा की अलग-अलग विधानसभाओं में भाजपा के पक्ष में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें जीत के लिए मंत्र देंगे. इस दौरान सुशील मोदी के साथ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य और कर्नाटक के भाजपा नेता सीटी रवि मौजूद रहेंगे.
6 विधानसभा पर टिकट की घोषणा, केंद्रीय मंत्रियों की है नजर: छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा में से 6 विधानसभाओं में बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. छिंदवाड़ा जिले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पहली नजर है. कमलनाथ को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर वरिष्ठ नेता नजर बनाए हुए हैं. खुद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डॉक्टर एलमुरूगन के अलावा स्मृति ईरानी राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार लगातार छिंदवाड़ा जिले के दौरा कर रही हैं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी 1 अक्टूबर रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, तो वही 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय महामंत्री और कर्नाटक के भाजपा नेता सिटी रवि प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार परासिया में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. 2 अक्टूबर को ही छिंदवाड़ा में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़े... |
गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी में शामिल: भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए पहली बार छिंदवाड़ा जिले में दो विधानसभा परासिया और अमरवाड़ा में महिलाओं को टिकट दिया है. अमरवाड़ा में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी मोनिका शाह बट्टी को बीजेपी ज्वाइन करवाकर उम्मीदवार बनाया है.