छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही छिंदवाड़ा की पहली महिला कलेक्टर शीतला पटले का तबादला कर मनोज पुष्प को नया कलेक्टर बनाया गया है. मात्र 9 महीने के भीतर ही 2014 बैच की आईएएस छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले का तबादला भोपाल कर दिया गया है. चूंकि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गृह जिला है. इसलिए ये बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. छिंदवाड़ा जिले की विधासनभा सीटों पर बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है.
9 माह ही कलेक्टर रह पाईं शीतला : साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी शीतला को नवंबर 2022 में छिंदवाड़ा का कलेक्टर नियुक्त किया गया था. वह छिंदवाड़ा की पहली महिला कलेक्टर थीं. अब उनका तबादला कर उप सचिव मुख्यमंत्री तथा परियोजना संचालक मध्य प्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भोपाल अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं मनोज पुष्प उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन को छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सर्जरी : छिंदवाड़ा जिले पर राज्य सरकार का खास फोकस है. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने छिंदवाड़ा में पैठ बनाने की रणनीति बनाई है. कमलनाथ का गृह जिला होने के कारण कलेक्टर का ट्रांसफर काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इसके पहले भी मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कलेक्टर शीतला पटले की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. वही कलेक्टर शीतला पटले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आगमन के दौरान भी कलेक्टर कार्यालय में रिसीव करने नहीं पहुंची थीं. इसको लेकर भी गिरिराज सिंह काफी नाराज हुए थे.