छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में विकास यात्रा के दौरान तरह-तरह की घटनाएं देखने मिल रही है. कहीं यात्रा को विरोध का सामना करना पड़ा रहा है तो कहीं बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. वहीं छिंदवाड़ा में अलग तस्वीर सामने आई है. कलेक्टर के नाम नगर पालिका परासिया से बीजेपी अध्यक्ष ने पत्र लिखा है. एक ओर सरकार विकास यात्रा निकाल जनता को अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता पानी की समस्या लेकर पत्र लिख रहे हैं और अनशन की चेतावनी दे रहे हैं.
कलेक्टर को लिखा पत्र: नगर पालिका परासिया में भाजपा से अध्यक्ष बने विनोद मालवीय पानी की समस्या से परेशान होकर कलेक्टर के नाम पत्र लिखा है. जबकि विकास यात्रा के दौरान इन्हीं बीजेपी नेता ने जोर-शोर से नगर पालिका क्षेत्र में विकास यात्रा को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया है. अब वे ही विकास की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में पानी की इतनी अधिक किल्लत है कि सात-आठ दिनों में पानी की सप्लाई की जा रही है. वहां भी पानी पर्याप्त रूप में लोगों को नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर उन्होंने शिकायत करते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा है.
एमपी में विकास यात्रा के विरोध की खबरें यहां भी देखें |
जल्द पानी नहीं मिला तो करेंगे अनशन: गर्मी का मौसम शुरू होने ही वाला है. शुरुआत होने के ही पहले पानी की किल्लत दिखाई देने लगी है. जिसका नजारा नगर पालिका परासिया में देखा जा सकता है. सात आठ दिनों में पानी की सप्लाई हो रही है. वह भी पर्याप्त नहीं, जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने मोर्चा खोला है. पीएचई के विरुद्ध उन्होंने अनशन करने की चेतावनी भी दी है.