छिंदवाड़ा। आज जिले में जन आशीर्वाद यात्रा समापन कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा- "चुनाव के आते ही हर राजनीतिक पार्टी नया कुछ सोचती है. नए-नए मुद्दे आते हैं. सभी पार्टी अपने मुद्दों के लिए सोचती हैं. हमने सत्ता का उपयोग भ्रष्टाचार के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के विकास कार्यों के लिए किया है. राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा हमेशा सभी के लिए खुला है."
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा - "हर राजनीतिक पार्टी कुछ ना कुछ नया सोचती है. चुनाव रहता है, तब कई ऐसे विषय रहते हैं, जिसे जनता के सामने लेकर आना पड़ता है. यह कोई नया विषय या मुद्दा नहीं है. कमलनाथ स्वतंत्र हैं, वहां भी अपना विषय लेकर आ सकते हैं. इसके बाद उन्होंने सनातन के मुद्दे पर यू टर्न लेते हुए कहा कि हम आस्था रखते हैं, यह मुद्दा नहीं है.
ये भी पढ़ें... |
इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ के पंचायत से मंत्रालय तक के भ्रष्टाचार के बयान पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, जनकल्याण और योजनाओं के लिए सत्ता का उपयोग किया जाता है. जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी, तब उन्होंने भी सत्ता का उपयोग किया. हम सत्ता का उपयोग आम जनता के लिए करते हैं. हमारे ऊपर 10 सालों में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.
महिला अपराधों पर क्या बोले: मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर कहा- जब तक कोई अपराध सिद्ध ना हो जाए, तब तक उसे अपराधी नहीं माना जाता. इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार और अपराध बढ़ रहे हैं.