ETV Bharat / state

मंत्री गोपाल भार्गव ने दिग्गी राजा के बयान पर ली चुटकी, बोले- उन्हें चुटकुला करने की आदत, आलाकमान तय करेगा CM प्रत्याशी - भार्गव बोले मजाक करने की आदत है दिग्विजय सिंह को

छिंदवाड़ा पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दिग्गी राजा के सूट सिलाने वाले बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा- "मुझे सीएम के लायक समझा, मैं उनका धन्यवाद करता हूं". इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बना ली गई है.

digvijay singh habit of joking said bhargava
भार्गव बोले मजाक करने की आदत है दिग्विजय सिंह को
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 10:33 AM IST

मंत्री गोपाल भार्गव ने दिग्गी राजा के बयान पर ली चुटकी

छिंदवाड़ा। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा "उन्होंने मुझे सीएम के लायक समझा, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. भाजपा में ऐसे लोग भी सीएम बन जाते हैं, जिन्हें कभी उम्मीद भी नहीं होती कि वे सीएम बनेंगे, लेकिन उसके बाद बखूबी जिम्मेदारी निभा भी रहें हैं." दरअसल दिग्विजय सिंह ने बुंदेलखंड में कहा था कि सीएम बनने के लिए भाजपा के कई नेता सूट तैयार कर बैठे हैं, इसपर बवाल मचा हुआ है.

दिग्गी राजा के बयान पर भार्गव ने ली चुटकी: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों बुंदेलखंड में पार्टी की कमान संभाले हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि "भाजपा में 7 लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए सूट सिलाकर बैठे हैं." इस पर छिंदवाड़ा पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, "भाजपा में आलाकमान ही तय करता है कि कौन क्या बनेगा, किस नेता को क्या पद दिया जाएगा." इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि "मध्य प्रदेश में ऐसे लोग भी मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह सीएम बन जाएंगे और बकायदा उस दायित्व को बखूबी निभा भी रहे हैं. अगर दिग्विजय सिंह ने मुझे मुख्यमंत्री के लायक समझा है तो उनका धन्यवाद. दिग्विजय सिंह काफी चुटकुले बाजी करते हैं, लोगों के मनोरंजन के लिए अच्छा है."

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छिंदवाड़ा में चुनाव जीतने को लेकर बनी रणनीति: पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एक बंद कमरे में छिंदवाड़ा जिले के बड़े नेताओं से वन टू वन चर्चा की. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा में चल रही भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करने के लिए उन्होंने सभी नेताओं से अलग-अलग चर्चा की और छिंदवाड़ा के राजनीतिक हालातों पर वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने और जिले से किस तरीके से बीजेपी की जीत दर्ज की जा सकती है, इस पर बात की गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले का विकास बीजेपी की प्राथमिकता है. भाजपा सरकार हर बार हर बजट में छिंदवाड़ा जिले के लिए आवंटन करती है, साथ ही छिंदवाड़ा की जनता बीजेपी की है और उन्हें इस बार जनता पर विश्वास है कि भाजपा यहां से चुनाव जीतकर आएगी.

मंत्री गोपाल भार्गव ने दिग्गी राजा के बयान पर ली चुटकी

छिंदवाड़ा। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा "उन्होंने मुझे सीएम के लायक समझा, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. भाजपा में ऐसे लोग भी सीएम बन जाते हैं, जिन्हें कभी उम्मीद भी नहीं होती कि वे सीएम बनेंगे, लेकिन उसके बाद बखूबी जिम्मेदारी निभा भी रहें हैं." दरअसल दिग्विजय सिंह ने बुंदेलखंड में कहा था कि सीएम बनने के लिए भाजपा के कई नेता सूट तैयार कर बैठे हैं, इसपर बवाल मचा हुआ है.

दिग्गी राजा के बयान पर भार्गव ने ली चुटकी: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों बुंदेलखंड में पार्टी की कमान संभाले हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि "भाजपा में 7 लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए सूट सिलाकर बैठे हैं." इस पर छिंदवाड़ा पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, "भाजपा में आलाकमान ही तय करता है कि कौन क्या बनेगा, किस नेता को क्या पद दिया जाएगा." इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि "मध्य प्रदेश में ऐसे लोग भी मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह सीएम बन जाएंगे और बकायदा उस दायित्व को बखूबी निभा भी रहे हैं. अगर दिग्विजय सिंह ने मुझे मुख्यमंत्री के लायक समझा है तो उनका धन्यवाद. दिग्विजय सिंह काफी चुटकुले बाजी करते हैं, लोगों के मनोरंजन के लिए अच्छा है."

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छिंदवाड़ा में चुनाव जीतने को लेकर बनी रणनीति: पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एक बंद कमरे में छिंदवाड़ा जिले के बड़े नेताओं से वन टू वन चर्चा की. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा में चल रही भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करने के लिए उन्होंने सभी नेताओं से अलग-अलग चर्चा की और छिंदवाड़ा के राजनीतिक हालातों पर वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने और जिले से किस तरीके से बीजेपी की जीत दर्ज की जा सकती है, इस पर बात की गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले का विकास बीजेपी की प्राथमिकता है. भाजपा सरकार हर बार हर बजट में छिंदवाड़ा जिले के लिए आवंटन करती है, साथ ही छिंदवाड़ा की जनता बीजेपी की है और उन्हें इस बार जनता पर विश्वास है कि भाजपा यहां से चुनाव जीतकर आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.