छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावी प्रचार जोर शोर से चल रहा है. प्रदेश की सियासत में बयानबाजी का दौर भी जारी है. इधर, कांग्रेस शिवराज की 18 साल की सरकार पर निशाना साध रही है, तो वहीं बीजेपी कांग्रेस की 15 महीने की सरकार पर हमलावर है. ऐसे में आज छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ, साथ ही छिंदवाड़ा से बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में कमलनाथ ने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भ्रष्टाचार का प्रदेश बना दिया मध्य प्रदेश को: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 18 साल में मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का प्रदेश बना दिया. छिंदवाड़ा में भ्रष्टाचार करने में डरते हैं, क्योंकि यहां कमलनाथ है. इसके अलावा उन्होंने अपनी 15 महीने की सरकार पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, "मैं छिंदवाड़ा का नाम खरीद फरोख्त कर बदनाम नहीं करना चाहता था, इसलिए मैंने खरीद फरोख्त नहीं की. यह चुनाव छिंदवाड़ा के भविष्य और मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है."
ये भी पढ़ें... |
कटनी में गरजे सपा प्रमुख: इधर, अखिलेश यादव आज कटनी की बोहरीबंद विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बोहरीबंद विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई सालों से स्थानीय उम्मीदवार की मांग की जा रही थी. भाजपा और कांग्रेस ने स्थानीय लोगों को अनदेखा कर बाहरी लोगों को टिकट दिया. यही वजह थी कि यहां की स्थानीय जनता ने समाजवादी पार्टी से उम्मीद लगाई. इसके बाद उन्होंने शंकर महतो को साइकल पर सवार कर चुनाव मैदान में उतार दिय.
अखिलेश ने प्रदेश शासन के लॉ एण्ड ऑडर से लेकर किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा. अखिलेश ने भाजपा को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि किसानों की आय तो दुगनी नही हुई है. अलबत्ता किसानों की लागत भी नही निकल पा रही है. इलाके में सिंचाई के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने वादा किया, लेकिन आज भी क्षेत्र के किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं.
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन बने या कोई वो पी डी ए के बिना संभव नही है. अखिलेश सिंह ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने हमारे बोहरीबंद के उम्मीदवार को घुमाया है. उसी तरह से हमें भी बहुत घुमाया है. इस बार हम प्रदेश में पहले से ज्यादा सीट लेकर आएंगे और अब वे चक्कर काटेंगे.