छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर बीजेपी (BJP) के जिलाध्यक्ष ने राम मंदिर रूपी केक और उसमें बने हनुमान जी की तस्वीर काटने का आरोप लगाया है. (Chhindwara Kamal Nath Ram Mandir Cake) भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि, शुरू से कमलनाथ और कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करते आए हैं. अब उन्होंने राम मंदिर रूपी केक काटकर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया है.
-
कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप केक पर बना हनुमान जी रहे हैं और फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा। pic.twitter.com/iN97G9CbtM
">कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 16, 2022
आप केक पर बना हनुमान जी रहे हैं और फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा। pic.twitter.com/iN97G9CbtMकांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 16, 2022
आप केक पर बना हनुमान जी रहे हैं और फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा। pic.twitter.com/iN97G9CbtM
गृह जिले छिंदवाड़ा में धूमधाम से मनाया गया कमलनाथ का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जताई खुशी
बीजेपी का आरोप: भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रेस वार्ता (press conference) कर आरोप लगाया है कि, हमेशा से कांग्रेस और कमलनाथ राम मंदिर के विरोध में रहे हैं लेकिन केक काटकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह राम मंदिर और राम के विरोधी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस कलियुग में सिर्फ हनुमान जी हर जगह साक्षात विराजमान हैं. उन्होंने हनुमान जी का भी केक काटकर अपमान किया है.