ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा के जामसांवली में विश्राम मुद्रा में विराजित हैं हनुमान जी, विश्व में कहीं नहीं है ऐसी दूसरी प्रतिमा

छिंडवाड़ा में स्थित जामसांवली में विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है, जहां आषाढ़ के समय में मंगलवार को लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 6:27 PM IST

छिंदवाड़ा। पृथ्वी के अजर अमर भगवान हनुमान जी के लिए मंगलवार का दिन विशेष माना जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार हर भगवान का अलग-अलग महीने में विशेष महत्व रहता है. इसी तरह हनुमान जी का आषाढ़ महीने में विशेष महत्व माना जाता है, जिसमें मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष की मुक्ति होती है. छिंदवाड़ा के जामसांवली में स्थित विश्व प्रसिद्ध हनुमान जी को मंगल दोष की मुक्ति के लिए विशेष स्थान माना जाता है, इसलिए आषाढ़ के मंगलवार को यहां लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं.

chhindwara jamsanwali hanuman temple
छिंदवाड़ा जमसांवली हनुमान मंदिर

विश्राम मुद्रा में विराजित हनुमान जी: जामसांवली गांव में पीपल के पेड़ के नीचे विश्राम मुद्रा में स्वयंभू विराजे विश्व प्रसिद्ध हनुमान जी मंगल दोष का निवारण करते हैं. इसके लिए आषाढ़ के मंगलवार को लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. हनुमान जी की नाभि से निकलने वाले जल से सभी बाधाएं दूर होती हैं. अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मंगल दोष के व्यक्ति की शादी न होने का एक बड़ा कारण बनता है या फिर शादी तय होने पर टूट जाती है और पति-पत्नी के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. आसाढ़ के मंगलवार को जामसांवली के हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, लाल रंग का लंगोटा उन्हें भेंट करें और झंडा लगाएं तो भगवान मंगल दोष से मुक्ति देते हैं.

विश्व में कहीं नहीं है ऐसी दूसरी प्रतिमा: पंडित शिवकुमार शास्त्री ने बताया कि "जामसांवली में जिस तरीके से स्वयंभू हनुमान जी की प्रतिमा विश्राम अवस्था में है ऐसी हनुमान जी की प्रतिमा पूरे विश्व में और कहीं नहीं है. इसी वजह से इस मंदिर का नाम विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर है. कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियों का साया हो या फिर कोई भी असाध्य रोग हनुमान जी की नाभि से निकलने वाले जल के स्पर्श मात्र से ही खत्म हो जाते हैं."

chhindwara jamsanwali hanuman temple
छिंदवाड़ा जमसांवली हनुमान मंदिर

मंगलवार को ही हुआ था लंका दहन: पंडित शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि "हनुमान जी ने जिस दिन लंका दहन किया था उस दिन मंगलवार था. उसी दिन हनुमान जी ने मंगल देव को रावण की कैद से मुक्त भी कराया था, इसलिए आषाढ़ के महीने में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि आषाढ़ महीने के मंगलवार के दिन अगर हनुमान जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति मंगल दोष से मुक्त हो जाता है."

jamsanwali hanuman temple lakhs devotees come
आषाढ़ के मंगलवार को इस मंदिर में करें दर्शन

पढ़ें ये खबरें...

पारिवारिक परेशानियों से मिलती है मुक्ति: आषाढ़ के मंगलवार को हनुमान जी को लाल चोला, लाल झंडा या लाल लंगोट चढ़ाने पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आपकी कुंडली में मौजूद मंगल दोष से मुक्ति मिलती हैं. परिवारिक परेशानियां जैसे पति-पत्नी के बीच में तनाव, विवाह बाधा और घरेलू समस्याओं से असाढ़ के मंगलवार को भगवान हनुमान जी की आराधना करने से लाभ मिलता है.

छिंदवाड़ा। पृथ्वी के अजर अमर भगवान हनुमान जी के लिए मंगलवार का दिन विशेष माना जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार हर भगवान का अलग-अलग महीने में विशेष महत्व रहता है. इसी तरह हनुमान जी का आषाढ़ महीने में विशेष महत्व माना जाता है, जिसमें मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष की मुक्ति होती है. छिंदवाड़ा के जामसांवली में स्थित विश्व प्रसिद्ध हनुमान जी को मंगल दोष की मुक्ति के लिए विशेष स्थान माना जाता है, इसलिए आषाढ़ के मंगलवार को यहां लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं.

chhindwara jamsanwali hanuman temple
छिंदवाड़ा जमसांवली हनुमान मंदिर

विश्राम मुद्रा में विराजित हनुमान जी: जामसांवली गांव में पीपल के पेड़ के नीचे विश्राम मुद्रा में स्वयंभू विराजे विश्व प्रसिद्ध हनुमान जी मंगल दोष का निवारण करते हैं. इसके लिए आषाढ़ के मंगलवार को लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. हनुमान जी की नाभि से निकलने वाले जल से सभी बाधाएं दूर होती हैं. अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मंगल दोष के व्यक्ति की शादी न होने का एक बड़ा कारण बनता है या फिर शादी तय होने पर टूट जाती है और पति-पत्नी के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. आसाढ़ के मंगलवार को जामसांवली के हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, लाल रंग का लंगोटा उन्हें भेंट करें और झंडा लगाएं तो भगवान मंगल दोष से मुक्ति देते हैं.

विश्व में कहीं नहीं है ऐसी दूसरी प्रतिमा: पंडित शिवकुमार शास्त्री ने बताया कि "जामसांवली में जिस तरीके से स्वयंभू हनुमान जी की प्रतिमा विश्राम अवस्था में है ऐसी हनुमान जी की प्रतिमा पूरे विश्व में और कहीं नहीं है. इसी वजह से इस मंदिर का नाम विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर है. कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियों का साया हो या फिर कोई भी असाध्य रोग हनुमान जी की नाभि से निकलने वाले जल के स्पर्श मात्र से ही खत्म हो जाते हैं."

chhindwara jamsanwali hanuman temple
छिंदवाड़ा जमसांवली हनुमान मंदिर

मंगलवार को ही हुआ था लंका दहन: पंडित शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि "हनुमान जी ने जिस दिन लंका दहन किया था उस दिन मंगलवार था. उसी दिन हनुमान जी ने मंगल देव को रावण की कैद से मुक्त भी कराया था, इसलिए आषाढ़ के महीने में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि आषाढ़ महीने के मंगलवार के दिन अगर हनुमान जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति मंगल दोष से मुक्त हो जाता है."

jamsanwali hanuman temple lakhs devotees come
आषाढ़ के मंगलवार को इस मंदिर में करें दर्शन

पढ़ें ये खबरें...

पारिवारिक परेशानियों से मिलती है मुक्ति: आषाढ़ के मंगलवार को हनुमान जी को लाल चोला, लाल झंडा या लाल लंगोट चढ़ाने पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आपकी कुंडली में मौजूद मंगल दोष से मुक्ति मिलती हैं. परिवारिक परेशानियां जैसे पति-पत्नी के बीच में तनाव, विवाह बाधा और घरेलू समस्याओं से असाढ़ के मंगलवार को भगवान हनुमान जी की आराधना करने से लाभ मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.