छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पिपरिया मार्ग पर एक बोलेरो चालक ने एएसआई को टक्कर मार दी. हादसे में एएसआई की मौत हो गई. बोलेरो चालक न्यूटन क्षेत्र से पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा था. जिसे रोकने पुलिस ने महुलझिर क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाया था. उसी दौरान ये हिट एंड रन का यह मामला सामने आया है.
बिना पैसे दिए भाग रहा था बोलेरो चालक
छिंदवाड़ा पिपरिया मार्ग पर महुलझीर के पास चेक पोस्ट पर जांच कर रही पुलिस टीम के एएसआई नरेश शर्मा को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर एएसआई नरेश शर्मा को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि आरोपी चालक गाडरवाड़ा नरसिंहपुर का रहने वाला है. वह न्यूटन क्षेत्र के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा था. इसी सूचना पर महुलझुर थाने के पास एएसआई नरेश शर्मा और उनकी टीम ने चेक पोस्ट लगाया था.
![Chhindwara Hit And Run Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-01-2024/20537998_s.jpg)
पुलिस वाले को चालक ने मारी टक्कर
पुलिस चेकिंग को देखते हुए बोलेरो चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी और नरेश कुमार शर्मा को टक्कर मारते हुए भागने लगा. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने तत्काल बोलेरो को रोका और आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं नरेश शर्मा को जिला अस्पताल भेजा गया था. जहां उनकी मौत हो गई है. एसपी ने बताया की आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.