छिन्दवाड़ा। इंदौर के बाद सीएम कमलनाथ के गृह जिले से आंखफोड़वा कांड सामने आया है. छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के बाद चार लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा है कि मरीजों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.
25 सितंबर को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में चार मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था. चारों मरीजों की आंख की रोशनी चले जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जैसे ही खबर मीडिया में आई उसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी कही है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिन भी मरीजों की आंख की रोशनी गई है, उनकी रोशनी वापस लाने के प्रयास किए जाएंगे और ईलाज में आने वाला सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी.