छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. माना जा रहा है कि कमलनाथ सरकार का ये बजट लोकलुभावन हो सकता है, जिसमें सभी वर्गों को साधने की कोशिश की जाएगी. इस बजट से प्रदेश की महिलाओं को खासी उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले की महिलाओं को भी बजट से बड़ी उम्मीदें हैं.
छिंदवाड़ा की महिलाओं का कहना है कि कमलनाथ सरकार के पहले बजट से उन्हें बड़ी उम्मीदें हैं. गृहणियों का कहना है कि बजट ऐसा होना चाहिए, जिससे न तो उनके किचन का बजट बिगड़े और महंगाई पर भी लगाम लगाई जा सके. मध्यमवर्ग की गृहणियों ने कहा कि बजट में हमेशा मध्यमवर्गीय परिवारों पर बोझ डालकर हर बार उनकी अनदेखी की जाती है. इसलिए इस बार मध्यम वर्ग के लिए बजट फायदेमंद होना चाहिए.
वहीं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर महिलाओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल रोजमर्रा की जरुरत है, इसलिए पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने के लिए सरकार को प्राथमिकता देनी चाहिए. महिलाओं के लिए कमनलाथ सरकार को इस बजट में विशेष योजनाएं लानी चाहिए, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके.