ETV Bharat / state

Accident Chhindwara MP : बारिश के दौरान कच्चा मकान ढहने से तीन बच्चे दबे, एक की मौत, दो गंभीर

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:02 AM IST

छिंदवाड़ा जिले के मुजावरमाल गांव में एक कच्चा मकान ढह जाने से एक ही परिवार के 3 तीन बच्चे दब गए, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. (Chhindwara district Three children buried) (One child dead two serious) (Collapse house during rain in Chhindwara)

Collapse house during rain in Chhindwara
कच्चा मकान ढहने से तीन बच्चे दबे

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना के अंतर्गत मुजावर माल गांव में दिल दहलाने वाली घटना हो गई. दरअसल, एक कच्चा मकान ढह जाने से एक ही परिवार के तीन बच्चे दब गए. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 1 बच्चे के इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं 2 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

बारिश से कमजोर हो गया था मकान : परिजनों ने बताया है कि मकान कच्चा था और लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो गया था. इसी वजह से ढह गया. परिजनों ने बताया कि शनिवार को बारिश बंद हुई थी. इसी वजह से घर के सभी बड़े लोग खेतों में काम करने के लिए गए थे और घर में सिर्फ बच्चे अकेले थे. अचानक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें 7 साल की बच्ची नेहा और एक 4 साल की बच्ची समेत अर्जुन जिसकी उम्र 4 साल थी तीनों दब गए.

MP Weather Alert: नर्मदापुरम में भारी बारिश का प्रकोप, पुल पार करते हुए तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक, तलाश जारी

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू : जैसे ही ग्रामीणों ने देखा आनन-फानन में बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर आए. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 4 साल के अर्जुन की दुखद मौत हो गई. वहीं दोनों बच्चियों का इलाज जारी है. हादसे के समय मकान में कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था. (Chhindwara district Three children buried) (One child dead two serious) (Collapse house during rain in Chhindwara)

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना के अंतर्गत मुजावर माल गांव में दिल दहलाने वाली घटना हो गई. दरअसल, एक कच्चा मकान ढह जाने से एक ही परिवार के तीन बच्चे दब गए. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 1 बच्चे के इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं 2 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

बारिश से कमजोर हो गया था मकान : परिजनों ने बताया है कि मकान कच्चा था और लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो गया था. इसी वजह से ढह गया. परिजनों ने बताया कि शनिवार को बारिश बंद हुई थी. इसी वजह से घर के सभी बड़े लोग खेतों में काम करने के लिए गए थे और घर में सिर्फ बच्चे अकेले थे. अचानक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें 7 साल की बच्ची नेहा और एक 4 साल की बच्ची समेत अर्जुन जिसकी उम्र 4 साल थी तीनों दब गए.

MP Weather Alert: नर्मदापुरम में भारी बारिश का प्रकोप, पुल पार करते हुए तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक, तलाश जारी

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू : जैसे ही ग्रामीणों ने देखा आनन-फानन में बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर आए. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 4 साल के अर्जुन की दुखद मौत हो गई. वहीं दोनों बच्चियों का इलाज जारी है. हादसे के समय मकान में कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था. (Chhindwara district Three children buried) (One child dead two serious) (Collapse house during rain in Chhindwara)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.