ETV Bharat / state

बेटी ने बढ़ाया मान! वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा की दंगल गर्ल शिवानी ने जीता सिल्वर मेडल - Latest Hindi News

छिंदवाड़ा की शिवानी ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. दंगल गर्ल शिवानी पवार ने वर्ल्ड वीमेन कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है. साईबेरिया में अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप हो रहा है, जहां 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में शिवानी ने रूस की मारिया को पटखनी देकर वो फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वो फाइनल में अमेरिका की पहलवान से हार गयीं.

Shivani gets silver medal in World Senior Wrestling Championship
वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी को सिल्वर मेडल
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 9:29 AM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की शिवानी ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. दंगल गर्ल शिवानी पवार ने वर्ल्ड वीमेन कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है. साईबेरिया में अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप हो रहा है, जहां 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में शिवानी ने रूस की मारिया को पटखनी देकर वो फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वो फाइनल में अमेरिका की पहलवान से हार गयीं. इसके साथ ही सिल्वर मेडल उनके नाम रहा. बता दें कि इस चैम्पियनशिप में भारत से 30 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं, जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी पवार ने हिस्सा लिया है.

Shivani gets silver medal in World Senior Wrestling Championship
वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी को सिल्वर मेडल

शिवानी को सिल्वर मेडल

1-7 नवंबर तक चलने वाले अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दौर में शिवानी ने बेलारूस की अनस्तसिया यानोतवा को हराया, फिर क्वार्टर फाइनल में उक्रेन की प्रोफातिलोवा को मात दी. वहीं सेमीफाइनल में रूस की मारिया को पटखनी दी है. लेकिन फाइनल राउंड में वो अमेरिका की पहलवान से मात खा गयी. अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Political Analysis: जानें भाजपा ने कैसे लगाई कांग्रेस के गढ़ पृथ्वीपुर में सेंध, रैगांव में अपनी ही सीट क्यों नहीं बचा पाई भाजपा

किसान परिवार से आती हैं शिवानी

शिवानी उमरेठ गांव के किसान नंदलाल पवार की बेटी हैं. नंदलाल की तीन बेटियां भारती पवार, शिवानी पवार और ऋतिका पवार और एक बेटा है. ये तीनों एमपी की दंगल गर्ल कहलाती हैं. ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता- पायका से जुड़ने पर कुश्ती कोच, भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के जिला सचिव कलशराम मर्सकोले ने इनकी ट्रेनिंग की शुरुआत की जिले के उमरेठ जैसे छोटे से गांव के किसान नंदलाल पवार की बेटियां आज देश का नाम रोशन कर रही हैं. शिवानी पवार विश्व कुश्ती सीनियर चैम्पियनशिप में जगह बनाने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला पहलवान बन गई हैं. फिलहाल छिंदवाड़ा की ये दंगल गर्ल SSB में नौकरी करने के साथ ही दिल्ली में ट्रेनिंग कर रही है. शिवानी पवार अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल की बालिका पहलवान रही हैं.

Shivani gets silver medal in World Senior Wrestling Championship
वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी को सिल्वर मेडल
प्रदेश को दिलाए कई पदकशिवानी ने कई बार मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश के अमेठी में 16 से 19 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में मप्र के लिए गोल्ड जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं. मप्र के लिए अबतक उन्होंने एक स्वर्ण, तीन रजत और 5 कांस्य पदक जीते हैं. शिवानी को प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. वे देश की इकलौती मुस्लिम महिला इंटरनेशनल कुश्ती कोच फातिमा बानो से ट्रेनिंग ले रही हैं.छठीं बार विश्व स्तर पर खेल रही शिवानीछिंदवाड़ा जिले में परासिया ब्लॉक के उमरेठ के रहने वाले किसान नंदलाल पवार की बेटी शिवानी पवार अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में पांच बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. शिवानी को जब तीसरी बाद विदेश में आयोजित स्पर्धा में शामिल होने का पहला अवसर मिला, तो उन्होंने रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. अब साइबेरिया में आयोजित विश्व सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शामिल होने का यह उनका छठा अवसर है.
Shivani Pawar
छिंदवाड़ा की दंगल गर्ल शिवानी पवार
शिवानी की उपलब्धियांशिवानी ने 8 बार नेशनल लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें एक गोल्ड, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते. उन्होंने सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप कन्याकुमारी 2013-14 में प्रतिनिधित्व किया. आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र में 38 किग्रा वजनवर्ग में कांस्य पदक जीता. सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप श्रीनगर 2015-16 में 40 किग्रा वजनवर्ग में प्रतिनिधित्व किया. स्कूल गेम्स उज्जैन 2014-15 में 46 किग्रा वजनवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया. आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप गुजरात में कांस्य पदक प्राप्त किया. सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप रांची में प्रतिनिधित्व किया. स्कूल गेम्स उज्जैन 2015-16 में 49 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक और जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप गोंडा में 48 किग्रा वजनवर्ग में रजत पदक जीता. सब जूनियर चैम्पियनशिप रीवा 2013-14 में 38 किग्रा, आरजीकेए इंदौर 2013-14, सब जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 2014-15 में 40 किग्रा वजनवर्ग, आरजीकेए उज्जैन 2014- 15 में 46 किग्रा वजनवर्ग में भाग लिया. फिर स्कूल गैम्स उज्जैन 2014-15, सब जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 48 किग्रा वजनवर्ग, स्कूल गैम्स उज्जैन 2015-16 में 49 किग्रा वजनवर्ग और जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 2015-16 में 48 किग्रा वजनवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. 17 से 22 जुलाई-18 को दिल्ली में आयोजित एशियाड जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया. यूरोप के स्लोवाकिया में 17 से 23 सितंबर 2018 तक होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की शिवानी ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. दंगल गर्ल शिवानी पवार ने वर्ल्ड वीमेन कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है. साईबेरिया में अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप हो रहा है, जहां 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में शिवानी ने रूस की मारिया को पटखनी देकर वो फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वो फाइनल में अमेरिका की पहलवान से हार गयीं. इसके साथ ही सिल्वर मेडल उनके नाम रहा. बता दें कि इस चैम्पियनशिप में भारत से 30 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं, जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी पवार ने हिस्सा लिया है.

Shivani gets silver medal in World Senior Wrestling Championship
वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी को सिल्वर मेडल

शिवानी को सिल्वर मेडल

1-7 नवंबर तक चलने वाले अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दौर में शिवानी ने बेलारूस की अनस्तसिया यानोतवा को हराया, फिर क्वार्टर फाइनल में उक्रेन की प्रोफातिलोवा को मात दी. वहीं सेमीफाइनल में रूस की मारिया को पटखनी दी है. लेकिन फाइनल राउंड में वो अमेरिका की पहलवान से मात खा गयी. अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Political Analysis: जानें भाजपा ने कैसे लगाई कांग्रेस के गढ़ पृथ्वीपुर में सेंध, रैगांव में अपनी ही सीट क्यों नहीं बचा पाई भाजपा

किसान परिवार से आती हैं शिवानी

शिवानी उमरेठ गांव के किसान नंदलाल पवार की बेटी हैं. नंदलाल की तीन बेटियां भारती पवार, शिवानी पवार और ऋतिका पवार और एक बेटा है. ये तीनों एमपी की दंगल गर्ल कहलाती हैं. ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता- पायका से जुड़ने पर कुश्ती कोच, भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के जिला सचिव कलशराम मर्सकोले ने इनकी ट्रेनिंग की शुरुआत की जिले के उमरेठ जैसे छोटे से गांव के किसान नंदलाल पवार की बेटियां आज देश का नाम रोशन कर रही हैं. शिवानी पवार विश्व कुश्ती सीनियर चैम्पियनशिप में जगह बनाने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला पहलवान बन गई हैं. फिलहाल छिंदवाड़ा की ये दंगल गर्ल SSB में नौकरी करने के साथ ही दिल्ली में ट्रेनिंग कर रही है. शिवानी पवार अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल की बालिका पहलवान रही हैं.

Shivani gets silver medal in World Senior Wrestling Championship
वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी को सिल्वर मेडल
प्रदेश को दिलाए कई पदकशिवानी ने कई बार मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश के अमेठी में 16 से 19 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में मप्र के लिए गोल्ड जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं. मप्र के लिए अबतक उन्होंने एक स्वर्ण, तीन रजत और 5 कांस्य पदक जीते हैं. शिवानी को प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. वे देश की इकलौती मुस्लिम महिला इंटरनेशनल कुश्ती कोच फातिमा बानो से ट्रेनिंग ले रही हैं.छठीं बार विश्व स्तर पर खेल रही शिवानीछिंदवाड़ा जिले में परासिया ब्लॉक के उमरेठ के रहने वाले किसान नंदलाल पवार की बेटी शिवानी पवार अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में पांच बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. शिवानी को जब तीसरी बाद विदेश में आयोजित स्पर्धा में शामिल होने का पहला अवसर मिला, तो उन्होंने रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. अब साइबेरिया में आयोजित विश्व सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शामिल होने का यह उनका छठा अवसर है.
Shivani Pawar
छिंदवाड़ा की दंगल गर्ल शिवानी पवार
शिवानी की उपलब्धियांशिवानी ने 8 बार नेशनल लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें एक गोल्ड, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते. उन्होंने सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप कन्याकुमारी 2013-14 में प्रतिनिधित्व किया. आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र में 38 किग्रा वजनवर्ग में कांस्य पदक जीता. सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप श्रीनगर 2015-16 में 40 किग्रा वजनवर्ग में प्रतिनिधित्व किया. स्कूल गेम्स उज्जैन 2014-15 में 46 किग्रा वजनवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया. आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप गुजरात में कांस्य पदक प्राप्त किया. सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप रांची में प्रतिनिधित्व किया. स्कूल गेम्स उज्जैन 2015-16 में 49 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक और जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप गोंडा में 48 किग्रा वजनवर्ग में रजत पदक जीता. सब जूनियर चैम्पियनशिप रीवा 2013-14 में 38 किग्रा, आरजीकेए इंदौर 2013-14, सब जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 2014-15 में 40 किग्रा वजनवर्ग, आरजीकेए उज्जैन 2014- 15 में 46 किग्रा वजनवर्ग में भाग लिया. फिर स्कूल गैम्स उज्जैन 2014-15, सब जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 48 किग्रा वजनवर्ग, स्कूल गैम्स उज्जैन 2015-16 में 49 किग्रा वजनवर्ग और जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 2015-16 में 48 किग्रा वजनवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. 17 से 22 जुलाई-18 को दिल्ली में आयोजित एशियाड जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया. यूरोप के स्लोवाकिया में 17 से 23 सितंबर 2018 तक होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
Last Updated : Nov 5, 2021, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.