छिंदवाड़ा। सौसर इण्डेन गैस एजेंसी में हुई लूट का खुलासा एसपी ने कर दिया. एसपी विनायक वर्मा ने इस लूट को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि इंडियन गैस एजेंसी के कैशियर ही इस वारदात का आरोपी है. गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि, बेटी की तबियत खराब होने के कारण उसे पैसों की जरूरत थी. इलाज के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी.
ऐसे रचा था प्लान: एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि इंडियन गैस के कैशियर अरविंद वाल्मीक ने पुलिस को सूचना दी थी कि, एजेंसी में 2 लोगों ने उसे बंधक बनाया और 7 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैशियर का बयान दर्ज किया. शक के आधार पर पुलिस सबूत जुटाने लगी. 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जब कैशियर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुद पुलिस को बताया कि यह उसका प्लान था और उसने पुलिस को गुमराह करने की योजना बताई.
इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
ऐसे उजागर हुआ मामला: कैशियर अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी बीमार है. इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी. एजेंसी में आए रुपयों को उसने हथियाने के लिए लूट की योजना बनाई थी. वह अपने एक रिश्तेदार के घर में पैसे रखकर एजेंसी पहुंचा था. जैसे ही गैस एजेंसी पहुंचा उसने सारी कहानी अपने साथी कर्मचारियों को बताई और फिर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से पैसे बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है.