ETV Bharat / state

नागपुर से लापता नाबालिग लड़का छिंदवाड़ा से बरामद, मजदूरी करने महाराष्ट्र गई दंपत्ति ने किया था अपहरण - Maharashtra Kidnapping Case

Maharashtra Kidnapping Case: नाबालिग के अपहरण मामले में नागपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नागपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने कलमेश्वर थाना और छिंदवाड़ा पुलिस की मदद से बालक को बरामद किया है. छिंदवाड़ा से मजदूरी करने नागपुर आई दंपत्ति ने बालक का अपहरण कर लिया था और छिंदवाड़ा में छुपा दिया था.

Nagpur crime branch recovered child in Chhindwara
नागपुर से लापता नाबालिग लड़का छिंदवाड़ा में बरामद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 1:09 PM IST

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी

छिंदवाड़ा। नागपुर जिले से 12 साल के लड़के का अपहरण कर छिंदवाड़ा में छुपे बैठे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लड़के को सुरक्षित बरामद किया है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया है कि ''नागपुर जिले के कलमेश्वर से एक 12 साल के लड़के का अपहरण कर दो लोगों ने छिंदवाड़ा में छिपा रखा था. नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को अपने साथ नागपुर लेकर गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

गुमशुदगी का केस दर्ज: कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि ''नागपुर जिले के कलमेश्वर थाना क्षेत्र से एक 12 साल का नाबालिग लापता हो गया था. जिसके अपहरण की शिकायत थाना कमलेश्वर में दर्ज कराई गई थी. क्राइम ब्रांच और कलमेश्वर थाना पुलिस ने कोतवाली थाना छिंदवाड़ा पुलिस की मदद से बालक को बरामद किया है.'' दो दिन पहले कलमेश्वर से 12 साल के बालक के लापता होने की शिकायत जब पुलिस तक पहुंची तो बालक के नाबालिक होने के कारण पुलिस ने तत्काल अपहरण का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी. यह मामला पुलिस ने नागपुर क्राइम ब्रांच को सौंपा. जिसकी मदद से आरोपियों की लोकेशन छिंदवाड़ा में मिली.

दंपत्ति ने नाबालिग का किया था अपहरण: मंगलवार को नागपुर क्राइम ब्रांच और कलमेश्वर थाना पुलिस छिंदवाड़ा पहुंची. जहां पुलिस ने कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से आरोपियों की लोकेशन पर दबिश दी और कलमेश्वर से अपहरण किए गए बालक को बरामद कर लिया. पुलिस ने दो आरोपियों प्रवीण पंडाग्रे और एक महिला गीता को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी छिंदवाड़ा जिले के दमुआ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बालक सहित दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ नागपुर ले गई. (Chhindwara Crime News)

Also Read:

नागपुर में मजदूरी करने गए थे महिला पुरुष: छिंदवाड़ा जिले की दमुआ के रहने वाले दोनों आरोपी दंपत्ति नागपुर में मजदूरी करने गए थे. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को उन्होंने बताया है कि जिस इलाके में वे मजदूरी करते थे वहीं पर इस लड़के से उनकी मुलाकात हुई. वह लड़के को अपनी बातों में उलझा कर छिंदवाड़ा लेकर आ गए. कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी का कहना है कि ''इस मामले में आरोपियों ने फिरौती के लिए कोई मांग नहीं की थी. आखिर उन्होंने बच्चे का अपहरण क्यों किया, इसको लेकर नागपुर क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ करेगी.''

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी

छिंदवाड़ा। नागपुर जिले से 12 साल के लड़के का अपहरण कर छिंदवाड़ा में छुपे बैठे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लड़के को सुरक्षित बरामद किया है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया है कि ''नागपुर जिले के कलमेश्वर से एक 12 साल के लड़के का अपहरण कर दो लोगों ने छिंदवाड़ा में छिपा रखा था. नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को अपने साथ नागपुर लेकर गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

गुमशुदगी का केस दर्ज: कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि ''नागपुर जिले के कलमेश्वर थाना क्षेत्र से एक 12 साल का नाबालिग लापता हो गया था. जिसके अपहरण की शिकायत थाना कमलेश्वर में दर्ज कराई गई थी. क्राइम ब्रांच और कलमेश्वर थाना पुलिस ने कोतवाली थाना छिंदवाड़ा पुलिस की मदद से बालक को बरामद किया है.'' दो दिन पहले कलमेश्वर से 12 साल के बालक के लापता होने की शिकायत जब पुलिस तक पहुंची तो बालक के नाबालिक होने के कारण पुलिस ने तत्काल अपहरण का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी. यह मामला पुलिस ने नागपुर क्राइम ब्रांच को सौंपा. जिसकी मदद से आरोपियों की लोकेशन छिंदवाड़ा में मिली.

दंपत्ति ने नाबालिग का किया था अपहरण: मंगलवार को नागपुर क्राइम ब्रांच और कलमेश्वर थाना पुलिस छिंदवाड़ा पहुंची. जहां पुलिस ने कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से आरोपियों की लोकेशन पर दबिश दी और कलमेश्वर से अपहरण किए गए बालक को बरामद कर लिया. पुलिस ने दो आरोपियों प्रवीण पंडाग्रे और एक महिला गीता को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी छिंदवाड़ा जिले के दमुआ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बालक सहित दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ नागपुर ले गई. (Chhindwara Crime News)

Also Read:

नागपुर में मजदूरी करने गए थे महिला पुरुष: छिंदवाड़ा जिले की दमुआ के रहने वाले दोनों आरोपी दंपत्ति नागपुर में मजदूरी करने गए थे. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को उन्होंने बताया है कि जिस इलाके में वे मजदूरी करते थे वहीं पर इस लड़के से उनकी मुलाकात हुई. वह लड़के को अपनी बातों में उलझा कर छिंदवाड़ा लेकर आ गए. कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी का कहना है कि ''इस मामले में आरोपियों ने फिरौती के लिए कोई मांग नहीं की थी. आखिर उन्होंने बच्चे का अपहरण क्यों किया, इसको लेकर नागपुर क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ करेगी.''

Last Updated : Nov 22, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.