ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: कलेक्टर ने नगर पालिक निगम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्दश - कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन

नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के प्रशासक कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा नगर निगम के अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट, योजनाओं और गतिविधियों में प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

Collector took review meeting
नगरनिगम प्रशासक कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:02 AM IST

छिंदवाड़ा। नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के प्रशासक कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर द्वारा नगर निगम के अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट, योजनाओं और गतिविधियों में प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों और स्वच्छ भारत मिशन, सिटी बस ट्रांसपोर्ट, रेलवे ओवर ब्रिज, मुख्यमंत्री अधोसंरचना सड़क, अमृत मिशन जल प्रदाय, अमृत मिशन हरित क्षेत्र विकास, वर्ल्ड बैंक पोषित सीवरेज, सुपर मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. नगर निगम प्रशासक कलेक्टर सुमन ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स और कार्यों में प्रगति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिए कि सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों में व्यवस्था ठीक करें. सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए. नागरिकों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि नगर निगम के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों को चरणबध्द तरीके से बजट उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता तय करते हुए किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों का संचालन कार्य योजना बनाकर करें जिससे प्रोजेक्ट सफल हो सके. पुराने आवासों के निर्माण में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाए. सभी आवासों की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराई जाये.

आवासों के निर्माण लागत के पश्चात शेष बची राशि से प्राथमिकता के आधार पर बैंक लोन चुकाया जाए. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को कचरा प्रसंस्करण प्लांट का कार्य 15 जुलाई से अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए. सिटी बस सर्विसेज की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सुमन ने निर्देश दिए कि शासन के नए निर्देशों के अनुसार 1 जुलाई से पूरी क्षमता के साथ सिटी बस सर्विसेज प्रारंभ कराएं.

कलेक्टर ने सभी सहायक यंत्रियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि कार्य की सुविधा और बेहतर मॉनिटरिंग की दृष्टि से कुछ वार्डों को मिलाकर शहर को जोन में बांटते हुए एक-एक सहायक यंत्री को उस जोन का प्रभारी बनाते हुए दायित्व सौंपें और जिम्मेदारी निर्धारित करें . साथ प्रत्येक जोन में एक मिनी कार्यालय बनाने की दिशा में भी प्रयास किये जायें. जिससे नागरिकों को उनके क्षेत्र में ही सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

इससे एक ओर जहां नागरिकों को अपने क्षेत्र में ही सुविधाएं सुलभता से उपलब्ध हो सकेगी तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं व हितग्राहियों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी आसानी से हो सकेगा. नगर निगम प्रशासक कलेक्टर सुमन ने जल प्रदाय और विद्युत सेवाओं से संबंधित उपयंत्रियों को सक्रिय रहकर कार्य करने और एलईडी प्रोजेक्ट का शहर में सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

छिंदवाड़ा। नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के प्रशासक कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर द्वारा नगर निगम के अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट, योजनाओं और गतिविधियों में प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों और स्वच्छ भारत मिशन, सिटी बस ट्रांसपोर्ट, रेलवे ओवर ब्रिज, मुख्यमंत्री अधोसंरचना सड़क, अमृत मिशन जल प्रदाय, अमृत मिशन हरित क्षेत्र विकास, वर्ल्ड बैंक पोषित सीवरेज, सुपर मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. नगर निगम प्रशासक कलेक्टर सुमन ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स और कार्यों में प्रगति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिए कि सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों में व्यवस्था ठीक करें. सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए. नागरिकों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि नगर निगम के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों को चरणबध्द तरीके से बजट उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता तय करते हुए किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों का संचालन कार्य योजना बनाकर करें जिससे प्रोजेक्ट सफल हो सके. पुराने आवासों के निर्माण में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाए. सभी आवासों की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराई जाये.

आवासों के निर्माण लागत के पश्चात शेष बची राशि से प्राथमिकता के आधार पर बैंक लोन चुकाया जाए. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को कचरा प्रसंस्करण प्लांट का कार्य 15 जुलाई से अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए. सिटी बस सर्विसेज की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सुमन ने निर्देश दिए कि शासन के नए निर्देशों के अनुसार 1 जुलाई से पूरी क्षमता के साथ सिटी बस सर्विसेज प्रारंभ कराएं.

कलेक्टर ने सभी सहायक यंत्रियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि कार्य की सुविधा और बेहतर मॉनिटरिंग की दृष्टि से कुछ वार्डों को मिलाकर शहर को जोन में बांटते हुए एक-एक सहायक यंत्री को उस जोन का प्रभारी बनाते हुए दायित्व सौंपें और जिम्मेदारी निर्धारित करें . साथ प्रत्येक जोन में एक मिनी कार्यालय बनाने की दिशा में भी प्रयास किये जायें. जिससे नागरिकों को उनके क्षेत्र में ही सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

इससे एक ओर जहां नागरिकों को अपने क्षेत्र में ही सुविधाएं सुलभता से उपलब्ध हो सकेगी तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं व हितग्राहियों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी आसानी से हो सकेगा. नगर निगम प्रशासक कलेक्टर सुमन ने जल प्रदाय और विद्युत सेवाओं से संबंधित उपयंत्रियों को सक्रिय रहकर कार्य करने और एलईडी प्रोजेक्ट का शहर में सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.