छिंदवाड़ा। राजनीतिक फायदा लेने और वोट बटोरने के लिए नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसी का एक नजारा छिंदवाड़ा में देखने को मिला, जहां नाबालिग से बलात्कार के अपराध में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम का जन्मदिन उसके साधकों ने आसाराम आश्रम मे अवतरण दिवस के रुप में मनाया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष भाजपा विवेक बंटी साहू रहे, जिनकी चर्चा अब राजनीतिक गलियारों में है.
भाजपा जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य बने मुख्य अतिथि: आसाराम आश्रम से जुड़ी संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति छिंदवाड़ा के प्रवक्ता भगवानदीन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि "छिंदवाड़ा के आसाराम आश्रम में आसाराम के साधकों ने आसाराम का 87वां जन्मदिन 'अवतरण दिवस' के रुप में मनाया था और इस अवतरण दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, जिला पंचायत सदस्य ललिता विलाश घोंघे मुख्य रूप से उपस्थित हुए."
आसाराम ने यहां बनाई थी नाबालिक से दुष्कर्म की योजना: बता दें कि जिस पीड़िता की रिपोर्ट पर आसाराम को बलात्कार के जुर्म में उम्रकैद सजा हुई, वह छिंदवाड़ा के आसाराम गुरुकुल की छात्रा थी. पीड़िता ने यहीं से 9वीं से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई गुरुकुल में रहकर पूरी की. इसके साथ ही छिंदवाड़ा में ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म की योजना बनी थी और बाद में उसे छिंदवाड़ा गुरुकुल से ही को जोधपुर ले जाया गया था. पीड़िता भाई भी इसी गुरुकुल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बता दें कि आसाराम के साथ दिन जिन 2 सहयोगियों को सजा सुनाई गई है, उन्होंने भी छिंदवाड़ा गुरुकुल में काफी समय तक सेवाएं दी थी.
MUST READ: |
दो बलात्कार के मामलों में उम्रकैद काट रहा आसाराम: 25 अप्रैल 2018 को जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को यूपी की एक नाबालिग से बलात्कर के अपराध उम्रकैद की सजा सुनाई थी, इसके अलावा एक और सूरत की एक महिला ने करीब 10 साल पहले अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम में बार-बार रेप करने का आरोप लगाया था. लंबी सुनवाई के बाद गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट ने आसाराम को रेप के मामले में दोषी बताया था और गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट ने आसाराम को रेप के इस दूसरे मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.