छिंदवाड़ा। लिंगा गांव में धर्मांतरण कराए जाने की खबर है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गांव के ही एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा एक युवती को जादुई शक्तियों से इलाज करने एवं धन का लालच देकर धर्मांतरण हेतु प्रेरित किया गया. साथ ही उसके द्वारा गांव के चार पांच घरों में अपने धर्म का प्रचार करके उन्हें धार्मिक प्रचार सामग्री देकर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है. इसका विरोध करते हुए हिंदू समाज के नेताओं ने संबंधित व्यक्तियों के घर जाकर समझाइश दी. इसके बाद ग्राम वासियों ने एकत्र होकर पूरे गांव में जुलूस निकालते हुए उमरानाला पुलिस को ज्ञापन देकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने और धर्मांतरण रोकने की मांग की.
जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन: धर्म विशेष के लोगों को सकल हिंदू समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ''पैसों का लालच देकर और जादुई शक्तियों का हवाला देकर भोले वाले हिंदुओं को अगर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया तो मजबूरी में उन्हें ऐसे धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.'' हालांकि इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
आदिवासी अंचल में पहले भी आए हैं धर्मांतरण के मामले: राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया कि ''छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल हर्रई तामिया और अमरवाड़ा में पहले भी धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस को लेकर ग्रामीण और जनता ने एक बार तामिया थाने का घेराव भी किया था. आदिवासी अंचल के गांव में इलाज के नाम पर और गरीब और भोले भाले लोगों को धन का लालच देकर अधिकतर मामले धर्मांतरण के कराए जाते हैं.''