ETV Bharat / state

Chhindwara : कृषि मंत्री कमल पटेल ने खाद वितरण की समीक्षा की, बोले- सभी किसानों को मिलेगा पर्याप्त यूरिया - छिंदवाड़ा में कृषि मंत्री कमल पटेल

छिंदवाड़ा में कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए यूरिया खाद की वितरण प्रणाली (Review distribution fertilizers) को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में यूरिया और डीएपी खाद का पर्याप्त भंडारण है. किसानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सभी किसानों को पर्याप्त खाद दिया जाएगा.

Review distribution fertilizers
कृषि मंत्री कमल पटेल ने खाद वितरण की समीक्षा की
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 1:49 PM IST

छिंदवाड़ा। कृषि मंत्री ने कहा है कि जिले में यूरिया और डीएपी खाद का पर्याप्त भंडारण है. सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने खाद व बीज की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की.

5500 मीट्रिक टन डीएपी बचा है : उन्होंने खाद की उपलब्धता और वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि जिले में अभी तक 12500 मीट्रिक टन यूरिया व 11500 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है. जिसमें से 8500 मीट्रिक टन यूरिया व 6000 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक वितरित की जा चुकी है. 4000 मीट्रिक टन यूरिया व 5500 मीट्रिक टन डीएपी शेष है.

खाद नहीं मिलने से किसानों का अनोखा प्रदर्शन, मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार

अधिकारियों ने दी मंत्री को जानकारी : अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि जिले में अभी 5000 मीट्रिक टन यूरिया की 2 रैक ट्रॉजिंट में हैं, जो अगले 2 से 3 दिन में प्राप्त हो जाएंगी. जिले के सभी समितियों में यूरिया व डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और आवश्यकता के अनुसार किसानों को उपलब्ध हो रही है. वर्तमान में मार्कफेड डबल लॉक केन्द्रों में 560 मीट्रिक टन यूरिया, 1135 मीट्रिक टन डीएपी व 910 मीट्रिक टन पोटाश उपलब्ध है और शासन के निर्देशानुसार किसानों को नगद वितरण भी कराया जा रहा है. हालांकि जिले में भले ही प्रशासन पर्याप्त खाद की उपलब्धता बता रहा है, लेकिन अभी भी किसानों को दुकानदारों द्वारा ज्यादा दामों में यूरिया बेची जा रही है.

छिंदवाड़ा। कृषि मंत्री ने कहा है कि जिले में यूरिया और डीएपी खाद का पर्याप्त भंडारण है. सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने खाद व बीज की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की.

5500 मीट्रिक टन डीएपी बचा है : उन्होंने खाद की उपलब्धता और वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि जिले में अभी तक 12500 मीट्रिक टन यूरिया व 11500 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है. जिसमें से 8500 मीट्रिक टन यूरिया व 6000 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक वितरित की जा चुकी है. 4000 मीट्रिक टन यूरिया व 5500 मीट्रिक टन डीएपी शेष है.

खाद नहीं मिलने से किसानों का अनोखा प्रदर्शन, मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार

अधिकारियों ने दी मंत्री को जानकारी : अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि जिले में अभी 5000 मीट्रिक टन यूरिया की 2 रैक ट्रॉजिंट में हैं, जो अगले 2 से 3 दिन में प्राप्त हो जाएंगी. जिले के सभी समितियों में यूरिया व डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और आवश्यकता के अनुसार किसानों को उपलब्ध हो रही है. वर्तमान में मार्कफेड डबल लॉक केन्द्रों में 560 मीट्रिक टन यूरिया, 1135 मीट्रिक टन डीएपी व 910 मीट्रिक टन पोटाश उपलब्ध है और शासन के निर्देशानुसार किसानों को नगद वितरण भी कराया जा रहा है. हालांकि जिले में भले ही प्रशासन पर्याप्त खाद की उपलब्धता बता रहा है, लेकिन अभी भी किसानों को दुकानदारों द्वारा ज्यादा दामों में यूरिया बेची जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.