छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 3 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी थी. रविवार को एक आखिरी मरीज को भी जिला अस्पताल ने अपने घर केवलारी के लिए रवाना किया. इस मौके पर कलेक्टर, एसपी, समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने फूलों से स्वागत कर और ताली बजाकर विदाई की. वहीं अब छिंदवाड़ा कोरोना वायरस मुक्त है.
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के 5 संक्रमित मिले थे. जिसमें से यहां एक ही व्यक्ति की चेन चली आ रही थी, किशन लाल की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी. वहीं किशन लाल के पिता, बहन, जीजा और एक दोस्त, ये 4 लोगों का इलाज चल रहा था. इलाज के बाद धीरे-धीरे यहां सभी लोग ठीक होते गए. इनमें से तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं रविवार को किशन लाल के पिता रमेश की कोरोना रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें भी फूल और तालियों के साथ घर रवाना कर दिया गया. हालांकि छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अब जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है.