ETV Bharat / state

सर्व शिक्षा अभियान में टॉप पर छिंदवाड़ा, उपचुनाव के लिए यहां से जाएंगे नेता, मिली प्रचार की कमान - सर्व शिक्षा अभियान में टॉप पर छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष को रायसेन के सांची विधानसभा उपचुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं छिंदवाड़ा जिला सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है.

chhindwara-achieved-first-place-in-sarva-shiksha-abhiyan
सर्व शिक्षा अभियान में टॉप पर छिंदवाड़ा
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:34 AM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश में तीन नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होने वाला है, जिसे लेकर जहां उपचुनाव नहीं होना है, वहां के भी नेताओं ने अपनी कमर कस ली है. छिंदवाड़ा जिले में उपचुनाव नहीं है, लेकिन यहां के बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने रायसेन जिले की सांची विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार का जिम्मा संभाला है.

छिंदवाड़ा जिला बीजेपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष विवेक साहू को पार्टी की तरफ से रायसेन जिले के सांची विधानसभी के उपचुनाव में प्रचार करने की जिम्मेदारी मिली है. जिसके बाद विवेक साहू ने सांची विधानसभा के रायसेन गैरतगंज, देहगांव प्रचार कर लोगों से डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कांग्रेस में भी छिंदवाड़ा से पर्यवेक्षक आनंद राजपूत को सांची विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष किरण चौधरी भी रायसेन कांग्रेस को जिताने के लिए भरसक कोशिश कर रही हैं.

सर्व शिक्षा अभियान में छिंदवाड़ा नंबर वन

छिंदवाड़ा जिला शिक्षा केंद्र द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत निरतंर शैक्षणिक गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसी तारतम्य में जारी शैक्षणिक वर्ष में छिंदवाड़ा जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के पंजीयन कार्य, शिक्षा समग्री के अंतर्गत कक्षा एक में विद्यार्थियों का पंजीयन कराने और शिक्षण समग्री के अंतर्गत ही कक्षा 5वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाने में छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है.

ये भी पढ़े- ETV भारत की खबर देख विवेक तन्खा ने किया ट्वीट, तब गिरफ्तार हुए जबलपुर के दरिंदे

जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू ने बताया कि जारी शैक्षणिक साल में जिले में कक्षा एक से आठ तक शासकीय और अशासकीय शालाओं के 2 लाख 69 हजार 521 विद्यार्थियों का नामांकन कर 95.30 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर छिंदवाड़ा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है. इसी प्रकार समग्र शिक्षा के अंतर्गत कक्षा एक में 27 हजार 253 विद्यार्थियों का नामांकन कर 83.40 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर और शिक्षा समग्र के अंतर्गत ही कक्षा 5वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 33 हजार 943 विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाकर 96.90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर भी छिंदवाड़ा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है.

छिंदवाड़ा। प्रदेश में तीन नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होने वाला है, जिसे लेकर जहां उपचुनाव नहीं होना है, वहां के भी नेताओं ने अपनी कमर कस ली है. छिंदवाड़ा जिले में उपचुनाव नहीं है, लेकिन यहां के बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने रायसेन जिले की सांची विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार का जिम्मा संभाला है.

छिंदवाड़ा जिला बीजेपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष विवेक साहू को पार्टी की तरफ से रायसेन जिले के सांची विधानसभी के उपचुनाव में प्रचार करने की जिम्मेदारी मिली है. जिसके बाद विवेक साहू ने सांची विधानसभा के रायसेन गैरतगंज, देहगांव प्रचार कर लोगों से डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कांग्रेस में भी छिंदवाड़ा से पर्यवेक्षक आनंद राजपूत को सांची विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष किरण चौधरी भी रायसेन कांग्रेस को जिताने के लिए भरसक कोशिश कर रही हैं.

सर्व शिक्षा अभियान में छिंदवाड़ा नंबर वन

छिंदवाड़ा जिला शिक्षा केंद्र द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत निरतंर शैक्षणिक गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसी तारतम्य में जारी शैक्षणिक वर्ष में छिंदवाड़ा जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के पंजीयन कार्य, शिक्षा समग्री के अंतर्गत कक्षा एक में विद्यार्थियों का पंजीयन कराने और शिक्षण समग्री के अंतर्गत ही कक्षा 5वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाने में छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है.

ये भी पढ़े- ETV भारत की खबर देख विवेक तन्खा ने किया ट्वीट, तब गिरफ्तार हुए जबलपुर के दरिंदे

जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू ने बताया कि जारी शैक्षणिक साल में जिले में कक्षा एक से आठ तक शासकीय और अशासकीय शालाओं के 2 लाख 69 हजार 521 विद्यार्थियों का नामांकन कर 95.30 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर छिंदवाड़ा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है. इसी प्रकार समग्र शिक्षा के अंतर्गत कक्षा एक में 27 हजार 253 विद्यार्थियों का नामांकन कर 83.40 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर और शिक्षा समग्र के अंतर्गत ही कक्षा 5वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 33 हजार 943 विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाकर 96.90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर भी छिंदवाड़ा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.