ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा का सहजयोग विश्वव्यापी आध्यात्मिक तीर्थ बनेगाः सीएम कमलनाथ - chhindwara news

मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ निर्मला देवी के सहजयोग आश्रम लिंगा पहुंचे, जहां उन्होंने भविष्य में लिंगा पर्वत के आश्रम विस्तार को लेकर जानकारी दी.

सहजयोग आश्रम
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 9:46 PM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ निर्मला देवी के सहजयोग आश्रम लिंगा पहुंचे, जहां उन्होंने सहजयोग की जन्म दात्री निर्मला देवी को नमन कर पुरानी यादें ताजा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द छिंदवाड़ा सहजयोग का विश्वव्यापी आध्यात्मिक तीर्थ स्थल बनेगा. सहजयोग अनुयायी दिनेश राय ने बताया कि सहजयोग पूरे विश्व में आज हो रहा है. इसका उद्गम स्थल छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि बनी है.

सहजयोग आश्रम
भविष्य में लिंगा पर्वत के आश्रम विस्तार को लेकर भी जानकारी दी गई ,मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हजारों लाखों योगी छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और इस तीर्थ के दर्शन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ लिंगा स्थित माताजी के कॉटेज में पहुंचे और प्रत्येक रूम में जाकर माताजी की सभी अनमोल धरोहर को देखा, इस दौरान सीएम ने 2008 में माता जी के आगमन को याद किया और उस समय की स्मृतियां भी बताई.
विश्व को सहज योग का ज्ञान कराने वाली निर्मला देवी का जन्म छिंदवाड़ा में हुआ था, आज भी उनके अनुयायी उनकी जन्मस्थली को पवित्र तीर्थ मानते हैं, जिसके चलते खास अवसर पर यहां कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसके लिए पूरे विश्व से उनके अनुयायी छिंदवाड़ा पहुंचते हैं.

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ निर्मला देवी के सहजयोग आश्रम लिंगा पहुंचे, जहां उन्होंने सहजयोग की जन्म दात्री निर्मला देवी को नमन कर पुरानी यादें ताजा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द छिंदवाड़ा सहजयोग का विश्वव्यापी आध्यात्मिक तीर्थ स्थल बनेगा. सहजयोग अनुयायी दिनेश राय ने बताया कि सहजयोग पूरे विश्व में आज हो रहा है. इसका उद्गम स्थल छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि बनी है.

सहजयोग आश्रम
भविष्य में लिंगा पर्वत के आश्रम विस्तार को लेकर भी जानकारी दी गई ,मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हजारों लाखों योगी छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और इस तीर्थ के दर्शन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ लिंगा स्थित माताजी के कॉटेज में पहुंचे और प्रत्येक रूम में जाकर माताजी की सभी अनमोल धरोहर को देखा, इस दौरान सीएम ने 2008 में माता जी के आगमन को याद किया और उस समय की स्मृतियां भी बताई.
विश्व को सहज योग का ज्ञान कराने वाली निर्मला देवी का जन्म छिंदवाड़ा में हुआ था, आज भी उनके अनुयायी उनकी जन्मस्थली को पवित्र तीर्थ मानते हैं, जिसके चलते खास अवसर पर यहां कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसके लिए पूरे विश्व से उनके अनुयायी छिंदवाड़ा पहुंचते हैं.
Intro:छिंदवाड़ा । मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ निर्मला देवी के सहजयोग आश्रम लिंगा पहुंचे जहां पर उन्होंने सहजयोग की जन्म दात्री निर्मला देवी को नमन कर पुरानी यादें ताजा की साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा सहज योग का विश्वव्यापी तीर्थ स्थल बनेगा ।

Body:विश्व को सहज योग का ज्ञान कराने वाली निर्मला देवी का जन्म छिंदवाड़ा में हुआ था आज भी उनके अनुयायी उनकी जन्मस्थली को पवित्र तीर्थ मानते हैं जिसके चलते जन्मदिन के मौके पर या फिर किसी भी त्यौहार पर कई कार्यक्रम होते हैं जिसके लिए पूरे विश्व से उनके अनुयायी छिंदवाड़ा आते हैं ,सहयोग आश्रम में नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है इस मौके पर सीएम कमलनाथ आश्रम पहुंचे जहाँ उन्होंने कहा कि माता जी निर्मला देवीजी का जन्म छिंदवाड़ा की पावन धरती पर हुआ है और यह छिंदवाड़ा का ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का सौभाग्य है । आने वाले समय में माताजी की जन्मस्थली पूरे विश्व का आध्यात्मिक तीर्थ बनेगा । Conclusion: मुख्यमंत्री कमलनाथ लिंगा स्थित माताजी के कॉटेज में पहुँचे और प्रत्येक रूम में जाकर माताजी की सभी अनमोल धरोहर को देखा, इस दौरान सीएम ने 2008 में माता जी के आगमन को याद किया और उस समय की स्मृतियाँ भी बताई, इस अवसर पर सहजयोग के अनुयायी दिनेश राय द्वारा बताया गया कि सहज योग पूरे विश्व में आज हो रहा है और इसका उद्गम स्थल छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि बनी है । भविष्य में लिंगा पर्वत के आश्रम विस्तार को लेकर भी जानकारी दी गई मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हज़ारों लाखों योगी जन छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और इस तीर्थ के दर्शन करेंगे । जिसके लिए मध्य प्रदेश शासन हरसंभव विकास के कार्य में मदद देगा । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विश्वनाथ ओकटे एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.