छिंदवाड़ा। परासिया जनपद पंचायत के कर्मचारियों के लिए बनाए गए मकानों का निरीक्षण करने पहुंचे सीईओ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मकान पर कब्जा करने वालों को प्रशासन की ओर से नोटिस थमाया जाएगा. उसके बाद भी अगर कब्जाधारी नहीं माने, तो उन्हें बलपूर्वक घरों से निकाला जाएगा.
मकानों में दूसरे विभाग के कर्मचारियों के रहने पर इसकी कई बार शिकायत की गई. जिसके बाद परासिया जनपद पंचायत के सीईओ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अवैध कब्जाधारियों को मकान खाली करने के निर्देश दिए.
बता दें कि जनपद पंचायत के कर्मचारियों के लिए बनाए गए मकानों में दूसरे विभाग के लोग रह रहे हैं. जिसके चलते विभाग के कुछ कर्मचारियों को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है. जब यह बात जिला पंचायत सीईओ के पास पहुंची, तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मकान खाली कराने की बात कही है.