छिन्दवाड़ा। मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया है. देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. यह बजट आम आदमी गरीब और किसानों का बजट बताया गया है. वहीं बजट में पेट्रोल और डीजल में एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर लोगों की जेब ढीली करने का काम किया गया है.
बजट को लेकर छिंदवाड़ा के युवा सीए संदीप साव का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर फर्क तो पड़ेगा, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. सीए संदीप साव ने कहा देश में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है. उसी हिसाब से पेट्रोल-डीजल की करों में भी बढ़ोतरी हो रही है.
संदीप ने कहा कि मोदी सरकार ने इसके दूरगामी परिणाम देखते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाया है. जिससे लोग इलेक्ट्रॉनिक कारों की तरफ रुख करें. इसके लिए बाकायदा इलेक्ट्रॉनिक कारों पर सब्सिडी भी दी है.