छिंदवाड़ा। जिले में बस संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कहा है कि बिना मांग पूरी हुए बस संचालित नहीं किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते बस मालिकों का कहना है कि दिसंबर तक का टैक्स माफ किया जाए.
जिले में कोरोना काल से ही रफ्तार पर ब्रेक लगा है. प्रदेश सरकार ने 5 महीने का टैक्स माफ किया है, बस मालिकों का कहना है कि बस का टैक्स दिसंबर तक माफ किया जाए, उन्होंने कहा कि हम अभी सक्षम नहीं हैं कि हम टैक्स दे पाये. कोरोना संक्रमण के चलते बस का संचालन संभव नहीं है, उन्होंने कहा कि सरकार दिसंबर तक का टैक्स माफ करे, डीजल-पेट्रोल के दाम में 50% की वृद्धि के चलते इन पर वैट कम किया जाए.
कोरोना काल में लॉकडाउन अवधि में बस का संचालन नहीं हुआ, इस अवधि में बीमा की अवधि और आई फार्म अवधि में बीमा अवधि भी बढ़ाया जाना चाहिए, कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को इन मांगों को लेकर बस मालिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.