छिन्दवाड़ा। सौंसर थाने क्षेत्र स्थित एक युवक ने धारदार हथियार से युवती की हत्या कर दी. युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुद को भी घायल कर दिया है. युवक को नागपुर में भर्ती कराया गया है.
आठ साल के बच्चे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
सौसर थाना प्रभारी विमल वासुकी ने बताया कि वार्ड नंबर आठ के रहने वाले एक युवक ने पहले युवती को धारदार हथियार से मारा, जिससे युवती की मौत हो गई. युवक ने खुद के गले में भी धारदार हथियार से वार कर दिया. इसके बाद उसे सौंसर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से गंभीर हालत में नागपुर रैफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. शुरूआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.