छतरपुर। कोरोना संकट के दौर में सरकार ने सभी प्राइवेट क्लीनिकों और अस्पतालों को खोलने के आदेश दिए हैं, जिससे सामान्य इलाज जारी रहे. लेकिन परसिया में इनके लगातार बंद रहने की मिल रही शिकायतों के बाद परासिया बीएमओ और नायब तहसिलदार ने शहर का दौरा किया और इस दौरान बंद क्लीनिक के डॉक्टरों को चेताया, वहीं लोगों से पास के ही डॉक्टरों से इलाज कराने की समझाइश दी.
बीएमओ और नायब तहसील के दौरे में कई क्लीनिक खुले भी मिले. जिन्हें समझाइश दी गई की इस संकट की घड़ी में वो भी सरकार के साथ सहभागी बनें और नियमित रूप से मरीजों की जांच करते रहे. साथ ही सभी को समझाया कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी हालत में कोई भी प्राइवेट क्लीनिकों, अस्पतालों और मेडिकल स्टोर बंद न रखे जाएं.