छिंदवाड़ा सहित पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पाट्री ने किसान आक्रोश रैली का आयोजन किया. छिंदवाड़ा में किसान आक्रोश रैली की अगुवाई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने की. कलेक्ट्रेट के सामने सीताशरण शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की बहरी सरकार को जगाने के लिहे जरूरत पड़ी तो बीजेपी विधानसभा में बम भी फोड़ेगी.
छिंदवाड़ा के भाजपा कार्यालय से शुरू हुई भाजपा की किसान आक्रोश रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर समाप्त हुई जहां भाजपा के कई कार्यकर्ताओं समेत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों के बारे में बताया.
शर्मा ने कहा कि भगत सिंह ने असेंबली में बम फेंकने से पहले एक बार कहा था कि 'बहरे लोगों को जगाने के लिए धमाके की जरूरत होती है और फिर उसके बाद उन्होंने असेंबली में बम फेका था' अगर मध्य प्रदेश में जरूरत पड़ी तो बीजेपी, कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए असेंबली में बम फेककर धमाका करेंगे
जिला और पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक तैयारियां की थीं. भाजपाइयों को रोकने के लिए 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसके चलते उन्हें कलेक्ट्रेट के मेन गेट से 500 मीटर दूर ही कार्यक्रम करना पड़ा.