छिंदवाड़ा। जिले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के भाजपा का दामन थामने के बाद बीजेपी में सियासी हलचल तेज हो गई है. भाजपा पार्षद और संगठन के नेताओं ने शहर के 30 वार्डों की प्यास बुझाने के लिए प्रस्तावित कामठीकला जलाशय निर्माण और पांढुर्ण को जिला बनाने की मांग करने की तैयारी की है.
दरअसल, जिले की पांढुर्णा नगर पालिका के पार्षद और भाजपा नेताओं ने मिलकर तीन मुद्दों को लेकर कार्य योजना बनाई है. जिसमें पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दों में शामिल है. भाजपा पार्षद और संगठन के नेताओं ने शहर के 30 वार्ड वासियों की प्यास बुझाने के लिए प्रस्तावित कामठीकला जलाशय बनाने की मांग को लेकर सहमति बनी है. जिसे लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सभी मांग करेंगे.
इस बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अरुण भोसले, नगर मंडल अध्यक्ष राजू रेवतकर ,भाजपा पार्षद सतीश बाम्बल, नरेंद्र ठाकुर, माधव पाटिल, ज्ञानेध्वर कोरडे, भाजपा नेता रामेश्वर खोडे, पंकज नाइक, महेंद्र घोड़े, नाना तिवसकर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.