छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जहां एक और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट कर 25 टन ऑक्सीजन जिले में भिजवाएं हैं. वहीं भाजपा नेता ने पलटवार करते हुए सवाल उठाते हुए पूछा है कि उन्होंने किस हॉस्पिटल में कितने ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर के इंजेक्शन पहुंचाएं हैं वे बताएं. जिसे लेकर कांग्रेस के सौंसर विधायक ने इस पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा है कि वह व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर व्यवस्था कर रहे हैं.
- राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
भाजपा नेता के आरोपों पर सफाई देते हुए कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा कमलनाथ सरकार में नहीं है न ही कोई प्रभारी मंत्री है वहां अपने व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर जो व्यवस्था हो पा रही है वहां कर रहे हैं साथ में उन्होंने कहा कि जब ऑक्सीजन मिल ही नहीं रही है इंजेक्शन मिल ही नहीं रहे हैं तो कहां से व्यवस्था कर दें.
देवास प्रशासन अलर्ट, 100 ऑक्सीजन बेड और 30 एचडीयू बेड तैयार
- नकुलनाथ ने किया था ट्वीट
सांसद नकुलनाथ ने अपने ऑफीशियल अकाउंट से ट्वीट किया था कि कमलनाथ जी और मैंने 25 टन ऑक्सीजन जिले में भिजवाया गया है. मेरे और पिताजी की कोशिश जिले के हर मरीज तक इलाज पहुंचना है. जिसकी व्यवस्था बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं और हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
- भाजपा ने कमल-नकुलनाथ पर झूठ फैलाने का लगाया आरोप
पूर्व मंडी अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ पर इस संकट के इस समय में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे रोज झूठी खबरें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.