छिंदवाड़ा। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है की वह बाहर निकले तो मास्क का उपयोग जरूर करें, इसके साथ ही सरकार ने भी मास्क लगाना जरूरी कर दिया है. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू अमरवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने नगर के सभी व्यापारियों, ग्रामीणों और बाहर से आए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बांटे और इस संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करने को भी कहा. इसी दौरान बीजेपी नेता विनोद साहू के निवास पर नगर भाजपा मंडल के स्थानीय समिति अध्यक्षों और बूथ प्रभारियों की बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता लाने का आह्वान किया गया, इसके साथ ही बीजेपी के संगठनात्मक कामों की समीक्षा भी की गई.
इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र जैन के निवास पर पहुंचकर बीजेपी जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने पार्टी की ओर से संवेदनाएं व्यक्त की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर, पूर्व निगम अध्यक्ष नारायण बंजारा, पूर्व जिला मंत्री नितिन तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष टीकाराम चंद्रवंशी, बालकृष्ण साहू, नवीन जैन, संतोष पटेल, शैलेंद्र पटेल, राधेलाल डेहरिया, शैलेंद्र पटेल, विनोद चंद्रवंशी, घनश्याम ठाकुर, सुभाष चचडा, विनोद साहू,मुकेश यादव छिंदवाड़ा सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.