छिंदवाड़ा। पहले सौंसर में शिवाजी की मूर्ति हटाने को लेकर बीजेपी ने जमकर विरोध किया. अब अमरवाड़ा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को लेकर भाजपा मुखर हो गई है. भाजपा ने शासकीय स्नातक महाविद्यालय में महात्मा गांधी की छवि से अलग प्रतिमा लगाए जाने का विरोध किया है, साथ ही मांग की है कि, जल्द से जल्द महात्मा गांधी की वास्तविक छवि वाली प्रतिमा स्थापित की जाए.
दरअसल, प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सभी महाविद्यालयों में गांधी जी की प्रतिमा लगाए जाने का फैसला लिया था. इसी कड़ी में अमरवाड़ा महाविद्यालय में भी गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई, जो कि बापू की वास्तविक छवि से बिल्कुल अलग है. जिसका बीजेपी ने विरोध किया है और सही मूर्ति स्थापित करने की मांग की है.