छिंदवाड़ा। भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के द्वारा आयोजित रोजगार और लोन मेले में बैंकों ने 829 हितग्राहियों को करीब 86 करोड़ का लोन दिया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में दो दिन से चल रहे रोजगार मेले के समापन के मौके पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी शिरकत की.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि दो दिन में 829 हितग्राहियों को 86 करोड़ का लोन मिला है. उन्होंने कहा कि यह पहला चरण है, जो दिन में इतना बड़ा लोन सेशन हुआ है. अभी पूरे देश में ऐसे लोन मेला लगने हैं. मंत्री कुलस्ते ने कहा कि 'ये सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है. मोदी सरकार की इच्छाशक्ति ही है ये और सरकार के दूसरे कार्यकाल में रोजगार और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोगों तक पहुंच बना रही है. जिससे कि बैंक आसानी से उन्हें लोन दे सकें और हितग्राहियों को लाभ मिल सके'.
बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में दो दिन के रोजगार मेले में कई निजी और सरकारी बैंकों ने हिस्सा लिया. जिसमें ग्राहकों को आसानी से बैंकों की कार्यप्रणाली और सरकार की योजनाओं के लिए लोन देने की प्रक्रिया समझाई गई.