छिंदवाड़ा। चौरई एसडीएम पर कांग्रेस नेता के द्वारा कालिख पोतने के बाद अब प्रशासन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है, मुख्य आरोपी बंटी पटेल को रासुका के तहत जेल भेज दिया गया है. उनके भाई की गिट्टी क्रशर की लीज निरस्त कर उसे सील कर दिया गया है, तो वहीं पांच अन्य आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं.
रासुका के आरोपी बंटी पटेल के भाई नितिन ठाकुर का क्रेशर प्रशासन ने सील कर दिया, 3.900 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा क्रशर के लिए जमीन की लीज दी गई थी, प्रशासन ने शासकीय नियमों का पालन नहीं करने पर क्रशर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की है, पट्टा निरस्त करने के बाद प्रशासन ने क्रशर के आसपास स्थित जाली भी उखाड़ दी और वहां पर दिया गया विद्युत कनेक्शन भी काट दिया.
छिंदवाड़ा जिले के चौरई में किसान आंदोलन के दौरान एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया, फिर बंटी पटेल ने एसडीएम के मुंह में कालिख पोत दी थी, जिसके बाद 22 लोगों पर प्राणघातक हमला के साथ ही 10 अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया, इन्हीं आरोपियों में से पांच आरोपी जिसमें से पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी, नितिन सिंह ठाकुर, नीरज ठाकुर, ईश्वर सिंह और छबील सिंह के शस्त्र लाइसेंस कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिए हैं.