छिंदवाड़ा। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की आरती उतारते कांग्रेस नेता कमलनाथ की तस्वीर अब महागठबंधन I.N.D.I.A. की आंख की किरकिरी बन गई है. पटना में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का बायकॉट कर चुके RJD के नेताओं के गले नहीं उतरी ये तस्वीर. पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तो सवाल उठाया और कहा कि इस पर कांग्रेस के बड़े नेता अपना स्टैंड बताएं. उधर एमपी में भी कांग्रेस को घेरने BJP इस मुद्दे को बराबर धार दिए हुए है. CM शिवराज ने कांग्रेस को कनफ्यूज बताते हुए कहा है कि जो लोग कभी राम भगवान का नाम लेने से परहेज करते थे, काल्पनिक मानते थे. आज वो कथाएं करा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे है. अब यह करने के लिए मजबूर है क्योंकि चुनाव आ गए हैं.
-
मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ !!@bageshwardham pic.twitter.com/XiiDnBrMDg
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ !!@bageshwardham pic.twitter.com/XiiDnBrMDg
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 7, 2023मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ !!@bageshwardham pic.twitter.com/XiiDnBrMDg
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 7, 2023
महागठबंधन से उठा सवाल आरती पर सफाई आए: कमलनाथ ने धीरेन्द्र शास्त्री की आरती क्या उतारी सियासी बवाल हो गया. आरजेडी खास तौर पर इस तस्वीर को लेकर खफा है. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने तो सीधे तौर पर कहा है कि इस पर कांग्रेस नेताओँ को स्पष्टीकरण देना चाहिए. गज़ब ये है कि इस मुद्दे पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मुद्दे को उछालते हुए आरजेडी नेता के सुर में सुर मिलाए और कहा है कि बिल्कुल कांग्रेस नेताओँ को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
-
जो लोग कभी राम का नाम लेने से भी परहेज करते थे, उन्हें काल्पनिक मानते थे; वो अब कथाएं करा रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस की चुनावी भक्ति जनता देख रही है। pic.twitter.com/naKyf8oXT1
">जो लोग कभी राम का नाम लेने से भी परहेज करते थे, उन्हें काल्पनिक मानते थे; वो अब कथाएं करा रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 8, 2023
कांग्रेस की चुनावी भक्ति जनता देख रही है। pic.twitter.com/naKyf8oXT1जो लोग कभी राम का नाम लेने से भी परहेज करते थे, उन्हें काल्पनिक मानते थे; वो अब कथाएं करा रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 8, 2023
कांग्रेस की चुनावी भक्ति जनता देख रही है। pic.twitter.com/naKyf8oXT1
-
चुनाव आते ही पॉलिटिकल पाखंड करने वाले कमलनाथ जी सियासी रोटियां सेंकने के लिए धार्मिक चौपाल लगाने के साथ कथा और भजन कीर्तन करवा रहे हैं। pic.twitter.com/AKAy2Axo67
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चुनाव आते ही पॉलिटिकल पाखंड करने वाले कमलनाथ जी सियासी रोटियां सेंकने के लिए धार्मिक चौपाल लगाने के साथ कथा और भजन कीर्तन करवा रहे हैं। pic.twitter.com/AKAy2Axo67
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023चुनाव आते ही पॉलिटिकल पाखंड करने वाले कमलनाथ जी सियासी रोटियां सेंकने के लिए धार्मिक चौपाल लगाने के साथ कथा और भजन कीर्तन करवा रहे हैं। pic.twitter.com/AKAy2Axo67
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023
हनुमान जी का मंदिर बनवाया इसकी भी सफाई दूं: भोपाल में जब मीडिया ने महागठबंधन के एतराज पर सवाल किया तो पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 15 साल पहले मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर बनाया था, तो क्या इसका भी स्पष्टीकरण दूं. उन्होने कहा कि 15 साल पहले सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाया था, आज चुनाव के वक्त नहीं. मैंने तो इसकी कभी पब्लिसिटी भी नहीं की थी. (MP Chunav 2023 bageshwar invited Chhindwara)
हिंदू राष्ट्र का जिक्र नहीं: कमलनाथ ने ये स्पष्ट किया कि छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में कहीं भी हिंदू राष्ट्र की बात नहीं की गई बल्कि सर्व धर्म संभाव की बात की गई है. हालांकि जब कमलनाथ से सवाल किया गया कि आमतौर पर धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो कमलनाथ ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने की क्या बात है भारत में तो 82 फीसदी हिंदू पहले से हैं ही, तो क्या अलग से हिंदू बना देंगे. जिस देश में पहले से इतनी बड़ी संख्या में हिंदू हों उस पर कोई बहस की बात है ही नहीं. (Dhirendra Shashtri Hanuman Katha)
-
छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का स्वागत है। pic.twitter.com/CP2lrm92do
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का स्वागत है। pic.twitter.com/CP2lrm92do
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 5, 2023छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का स्वागत है। pic.twitter.com/CP2lrm92do
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 5, 2023
चुनाव आया तो कांग्रेस करा रही चालीसा: उधर सीएम शिवराज ने भी इस मुद्दे पर चुटकी ली है. उन्होने कमलनाथ के संदर्भ में कहा कि आज अचानक से जागी आस्था बहुत कुछ कहती है. ये लोग कभी राम भगवान का नाम लेने से परहेज करते थे, आज कथाएं करा रहे हैं. सारा मामला चुनावी है और यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है. उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद मचा हुआ है. कमलनाथ जी सोच रहे हैं, मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं, बड़ी मुश्किल है किधर जाऊं..? अब तो उनके एक नेता ने ही कह दिया है, कि मुख्यमंत्री कौन बनना चाहिए? उनके तो नेता होने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. अब मुझे लग रहा है कि वह नेता का दावा पुख्ता करने के लिए कथाओं के आयोजन में भी लग गए है.