छिन्दवाड़ा। ऑटो चालक संघ छिंदवाड़ा के सदस्यों ने ऑटो सवारी और अन्य माल वाहन सेवा चलाने की अनुमति के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आर्थिक स्थिति से जूझ रहे ऑटो चालक, स्कूलों में बच्चों को लाने-लेजाने वाले ऑटो, वेन और यात्री ऑटो चलाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग की है.
बड़ी संख्या में ऑटो चालक कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने आर्थिक सहायता और ऑटो चलाने की परमिशन के लिए ज्ञापन दिया. उन्होंने बताया कि 2 महीने हो गए लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके कारण उनके सामने अपने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है. परिार का भरण-पोषण करने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. वह स्कूलों के ऑटो और सवारी ऑटो चलाते थे, पर कोरोना वायरस के चलते यहां सभी बंद है. जिसके कारण उनके सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने का संकट खड़ा हो गया है.
लॉकडाउन के चलते कई लोगों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. खास तौर पर छोटा व्यापार करने वाले और दिहाड़ी कर पैसा कमाने वाले लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ रह है. वहीं ऑटो चालकों को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर ऑटो चालकों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.