छिंदवाड़ा। जिले में देर रात सहायक बंदोबस्त अधिकारी प्रवीण मरावी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद परिजनों ने कलेक्टर जेके जैन पर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अधिकारी प्रवीण मरावी पर फर्जी तरीके से नियुक्ति कराने का दबाव डाला जा रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
परिजनों ने हंगामा कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया. इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर राजेश साही, एसडीएम अतुल सिंह, एडिशनल एसपी शशांक गर्ग, सीएसपी, टीआई समेत पुलिस बल मौजूद रहा.