छिंदवाड़ा| जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना में पदस्थ सैनिक ने अपनी प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि 31 मई को लावा घोगरी थाने के गुबरेल गांव के एक खेत में 22 साल की युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. इस मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक युवती के प्रेम संबंध लखन डेहरिया नाम के युवक से थे, जो जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आर्मी में आरक्षक टेलर के पद पर कार्यरत है. लखन डेहरिया छुट्टियों में घर आया था इस दौरान मृतिका लखन डेहरिया पर बार-बार शादी का दबाव बना रही थी.
जिसके बाद आरोपी लखन डहरिया ने महिला को सूनसान जगह बुलाया और जंगल में चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद रात में फिर से उसी जगह जाकर सफेद बोरे में लाश भरकर गांव के पास फेंक दिया.