छिंदवाड़ा। जिले में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है. अपर कलेक्टर राजेश शाही ने नवविवाहित जोड़ों से अपील की है कि मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना है, तो वर और वधू दोनों 5-5 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लें और फिर उसका फोटो दिखाकर आसानी से मैरिज सर्टिफिकेट पा सकते हैं.
अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि इस अपील का असर देखने को मिल रहा है. नवविवाहित दंपति कलेक्टर कार्यालय में पौधारोपण की फोटो लेकर आ रहे हैं और मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने अपील की है कि विवाह पंजीयन के लिए जो जोड़े आते हैं, चाहे वो हिंदू विवाह अधिनियम के अन्तर्गत आएं या विशेष विवाह अधिनियम के अन्तर्गत आएं, वर और वधू दोनों 5-5 पौधे लगाएं और मैरिज सर्टिफिकेट ले जाएं. इस छोटी सी पहल से वृक्षारोपण को बढ़ावा मिल रहा है.