छिंदवाड़ा। शहर में अखिल भारतीय ओपन कैरम प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया है. जिसमें 5 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ये प्रतियोगिता पिछले 16 सालों से आयोजित की जा रही है.
प्रतियोगिता के आयोजक सुंदर यादव ने बताया कि ये प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी. जिसमें एकल और युगल दोनों तरह के मैच खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में प्रदेश समेत छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे.