छिंदवाड़ा । बारिश से पेंच नदी लबालब हो गई है, जिसके चलते माचागोरा डैम का लेवल 625.30 मीटर के ऊपर पहुंच चुका है. जल संसाधन विभाग को आठ गेट खोलने पड़े है, इस समय हर सेकण्ड दो हजार क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है विभागीय अधिकारियों ने पेंच नदी के निचले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया है. साथ 5 बजे के बाद पर्यटकों पर रोक लगा दी गई है. विभागीय जानकारी के मुताबिक माचागोरा बांध में एक दिन पहले रविवार को 625 मीटर का लेवल बनाए रखने के लिए, छह गेट खोलने पड़े थे.
माचागोरा डैम के खोले गए सभी गेट, शाम 5 के बाद पर्यटकों को जाने की नहीं है इजाजत - बारिश से पेंच नदी लबालब हो गई है
बारिश से पेंच नदी लबालब हो गई है, जिसके चलते माचागोरा डैम का लेवल 625.30 मीटर के ऊपर पहुंच गया है. जलस्तर बढ़ने से माचागोरा डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं.
छिंदवाड़ा । बारिश से पेंच नदी लबालब हो गई है, जिसके चलते माचागोरा डैम का लेवल 625.30 मीटर के ऊपर पहुंच चुका है. जल संसाधन विभाग को आठ गेट खोलने पड़े है, इस समय हर सेकण्ड दो हजार क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है विभागीय अधिकारियों ने पेंच नदी के निचले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया है. साथ 5 बजे के बाद पर्यटकों पर रोक लगा दी गई है. विभागीय जानकारी के मुताबिक माचागोरा बांध में एक दिन पहले रविवार को 625 मीटर का लेवल बनाए रखने के लिए, छह गेट खोलने पड़े थे.
Body:विभागीय जानकारी के मुताबिक माचागोरा बांध में एक दिन पहले रविवार को 625 मीटर का लेवल बनाए रखने के लिए छह गेट खोलने पड़े थे। इसके बाद भी पेंच नदी का पानी लगातार डैम में पहुंच रहा है। सुबह से लेकर शाम तक हुई बारिश से डैम का लेवल शाम पांच बजे 625.30 मीटर पार कर गया। इसे देखते हुए डैम के आठों गेट इस बारिश सीजन में पहली बार खोल दिए गए।
जल संसाधन विभाग के डैम कार्यपालन यंत्री आशीष महाजन ने बताया कि लगातार बारिश से डैम में जलराशि लगातार बढ़ रही है। अभी हम डैम का लेवल 625 मीटर पर रखने प्रयासरत हैं। इसके अतिरिक्त पानी को निचले इलाकों में छोड़ा जा रहा है। विभाग दिन-रात डैम के पानी पर नजर रखे हुए है।
5 बजे के बाद पर्यटकों आने पर रोक
डेम में 5 बजे के बाद पर्यटकों के आने जाने मैं रोक लगा दी है चौरई एसडीएम ने जल संसाधन विभाग को एक पत्र लिखकर आदेशित किया है कि डेम लबालब भर जाने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके चलते कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए 5 बजे के बाद डैम इलाके में प्रवेश वर्जित किया जाए
Conclusion:कन्हरगांव डैम का लेवल 712.36 मीटर
उमरेठ, मोहखेड़ और सांवरी में लगातार बारिश से कन्हरगांव डैम का लेवल 712.36 मीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले यह 711.74 मीटर लेवल पर था। डैम पर छिंदवाड़ा शहर की पेयजल आपूर्ति पर निर्भर है। डैम के इस लेवल से नगर निगम के पेयजल का सालाना कोटा पूरा हो गया है। अब डैम में पानी रबी सीजन की सिंचाई के लिए आ गया है।