ETV Bharat / state

कुएं में तैरती मिली जुड़वा भाइयों की लाश, जांट में जुटी पुलिस - जुड़वा भाइयों की कुएं में लाश

छिंदवाड़ा के रामबाग में रहने वाले जगदीश सूर्यवंशी के 13 साल के दो जुड़वा बच्चों के लापता होने के दो दिन बाद उनकी लाश सोनपुर के कुएं में तैरती मिली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Corpse in the well of twin brothers
छिंदवाड़ा में जुड़वा भाइयों की हत्या
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:16 AM IST

छिंदवाड़ा। दो दिनों से लापता 13 साल के जुड़वा भाइयों की लाश सोनपुर के कुएं में तैरती मिली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मामला छिंदवाड़ा जिले के रामबाग का है, जहां के रहने वाले जगदीश सूर्यवंशी के 13 साल के दो जुड़वा बच्चे दो दिन पहले अपनी बड़ी मां के घर सासरवाड़ा गांव गए थे, लेकिन दोपहर में अचानक तीन बजे दोनों बच्चे वहां गायब हो गए. परिजनों ने कुंडीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिनकी पुलिस तलाश कर ही रही थी कि, सोमवार को दोनों बच्चों के शव पास के ही गांव सोनपुर के एक कुएं में तैरते दिखे.

छिंदवाड़ा में कुएं में तैरती मिली लापता जुड़वा भाइयों की लाश


सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि, गांव के एक किसान ने खेत जाते समय कुएं में बच्चों की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी. दोनों बच्चों के कपड़े कुएं के किनारे ही रखे थे. पुलिस ने फिलहाल जिला चिकित्सालय में बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद कारणों के आधार पर जांच की बात की जा रही है.

छिंदवाड़ा। दो दिनों से लापता 13 साल के जुड़वा भाइयों की लाश सोनपुर के कुएं में तैरती मिली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मामला छिंदवाड़ा जिले के रामबाग का है, जहां के रहने वाले जगदीश सूर्यवंशी के 13 साल के दो जुड़वा बच्चे दो दिन पहले अपनी बड़ी मां के घर सासरवाड़ा गांव गए थे, लेकिन दोपहर में अचानक तीन बजे दोनों बच्चे वहां गायब हो गए. परिजनों ने कुंडीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिनकी पुलिस तलाश कर ही रही थी कि, सोमवार को दोनों बच्चों के शव पास के ही गांव सोनपुर के एक कुएं में तैरते दिखे.

छिंदवाड़ा में कुएं में तैरती मिली लापता जुड़वा भाइयों की लाश


सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि, गांव के एक किसान ने खेत जाते समय कुएं में बच्चों की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी. दोनों बच्चों के कपड़े कुएं के किनारे ही रखे थे. पुलिस ने फिलहाल जिला चिकित्सालय में बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद कारणों के आधार पर जांच की बात की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.