ETV Bharat / state

न्यायालय के निर्देश पर परासिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई - Action to remove encroachment in Parasia

छिंदवाड़ा जिले के परासिया में अवैध निर्माणों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी के चलते न्यायलय के निर्देश पर निगर और पुलिस बल की मौजूदगी में सब्जी मंडी के पास की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

Chhindwara
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:00 PM IST

छिंदवाड़ा। अवैध निर्माण को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में भी बड़ी कार्रवाई चल रही है. हाल ही में दो-तीन दिन पहले छिंदवाड़ा जिले के परासिया में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की गई. वहीं नगर निगम द्वारा गुरैया सब्जी मंडी के पास की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर नगर पालिका निगम का अमला तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद रहा.

Chhindwara
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

अवैध निर्माण पर लगातार हो रही कार्रवाई

छिंदवाड़ा जिले में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई का सिलसिला जारी है, जहां तीन दिन पहले भी परासिया विधानसभा में मुख्य मार्ग पर एलके टावर (भाग्यश्री ज्वेलरी), जो डब्ल्यूसीएल की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था, उसे तोड़ने का काम पिछले तीन दिनों से जारी है. वहीं छिंदवाड़ा में थोक सब्जी मंडी के पास नगर पालिका निगम की टीम, पुलिस बल समेत तहसीलदार मौके पर उपस्थित होकर अतिक्रमण की कार्रवाई की.

Chhindwara
कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रशानिक टीम

इस दौरान निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने कहा कि उन्हें अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थी, इसी के बाद न्यायालय के निर्देश पर ये संयुक्त कार्रवाई की गई है. वहीं सरकार भी लगातार सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रही है. इसी के तहत ये कार्रवाई की जा रही है.

छिंदवाड़ा। अवैध निर्माण को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में भी बड़ी कार्रवाई चल रही है. हाल ही में दो-तीन दिन पहले छिंदवाड़ा जिले के परासिया में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की गई. वहीं नगर निगम द्वारा गुरैया सब्जी मंडी के पास की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर नगर पालिका निगम का अमला तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद रहा.

Chhindwara
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

अवैध निर्माण पर लगातार हो रही कार्रवाई

छिंदवाड़ा जिले में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई का सिलसिला जारी है, जहां तीन दिन पहले भी परासिया विधानसभा में मुख्य मार्ग पर एलके टावर (भाग्यश्री ज्वेलरी), जो डब्ल्यूसीएल की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था, उसे तोड़ने का काम पिछले तीन दिनों से जारी है. वहीं छिंदवाड़ा में थोक सब्जी मंडी के पास नगर पालिका निगम की टीम, पुलिस बल समेत तहसीलदार मौके पर उपस्थित होकर अतिक्रमण की कार्रवाई की.

Chhindwara
कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रशानिक टीम

इस दौरान निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने कहा कि उन्हें अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थी, इसी के बाद न्यायालय के निर्देश पर ये संयुक्त कार्रवाई की गई है. वहीं सरकार भी लगातार सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रही है. इसी के तहत ये कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.