छिंदवाड़ा। साईं नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम ने कई मकानों के अवैध निर्माण तोड़कर अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमणकारियों ने आरोप लगाया कि बिना सूचना और नोटिस के अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
नगर पालिका निगम के इंजीनियर ने बताया कि इस जगह पर कहीं पर भी अपनी मनमर्जी से लोगों ने घर बना लिए थे, इन अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित रूप से घर बनाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि लगभग वहां पर 17 से 20 घर तोड़कर अतिक्रमण हटाया है.
वहीं इसको लेकर अतिक्रमणकारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना बताए अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहां उस जगह पर काफी समय से रह रहे हैं और उन जगहों पर पट्टा भी दिया गया है.