छिंदवाड़ा। वनभूमि में आदिवासियों को पट्टा देने के लिए आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर तिराहे पर धरना देते हुए अमरवाड़ा विकासखंड के बेलपठार गांव के आदिवासियों के हितों की रक्षा करने की मांग की. आम आदमी पार्टी के नेता पहलाद कुसरे ने बताया कि बेलपठार गांव में करीब 200 साल से आदिवासी लोग निवास करते हैं और वन भूमि में खेती करके परिवार का भरण -पोषण करते हैं लेकिन अब वन विभाग उन्हें उन खेतों से वंचित कर रहा है.
फसलें बर्बाद करने का आरोप : फसल में खरपतवार नाशक जैसे कई कीटनाशक छिड़ककर फसलें बर्बाद कर रहा है और उन्हें जबरदस्ती पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार आदिवासियों को उनके हक दिलाने की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ उनका ही प्रशासनिक अमला आदिवासियों को रोजी-रोटी तक नहीं करने दे रहा है.
आदिवासियों को मिलेगा जमीन का पट्टा: कृषि मंत्री कमल पटेल
आदिवासियों को पट्टा देने की मांग : आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि जब 200 साल से आदिवासी वन भूमि की जमीन पर खेती कर रहे हैं तो उन्हें उसी जमीन पर पट्टा दिया जाना चाहिए मध्य प्रदेश सरकार की नीति भी है कि जो व्यक्ति कई दिनों से एक ही जमीन पर काबिज है उसे पट्टा दिया जाएगा लेकिन इसके बाद भी भाजपा सरकार आदिवासियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आदिवासियों को वन भूमि का पट्टा नहीं दिया गया तो कलेक्ट्रेट परिसर में उग्र आंदोलन किया जाएगा. (Aam Aadmi Party protest in Chhindwara) (Demand of forest land to tribals)