छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कुछ घंटों के लिए अपने गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंचे. उनसे मुलाकात के लिए पीड़िता के पिता ने इलाज के लिए कमलनाथ से गुहार लगाई. इस दौरान मदद मांगने वाले पिता संतराम ने अपनी बच्ची की जांच फाइल दिखाई और कमलनाथ के पैरों पर गिर गए. जिसके बाद पिता को मदद का आश्वासन दिया गया लेकिन पिता संतराम ने बताया कि उनके पिता भी कैंसर से पीड़ित थे. मैंने पहले भी कमलनाथ से मदद मांगी थी लेकिन आखिर में उनकी मृत्यु हो गई. इससे पहले कमलनाथ कुछ घंटों के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे थे. उन्होंने कुछ घंटों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग ली.
ज्यादा पॉजिटिविटी वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत- CM शिवराज सिंह
पिता बेटी को गोद में उठाकर लाया
पिता संतराम ने अपनी बेटी को गोद में उठाकर इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी पहुंचा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपनी बेटी की बीमारी के बारे में जानकारी दी और उनसे मदद की गुहार लगाई. इस दौरान पीड़ित बच्ची के पिता ने कमलनाथ के पैर पकड़ लिए. कमलनाथ के निजी सचिव संजय श्रीवास्तव मदद करने के लिए कहा, तो पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि वह कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद मदद का आश्वासन देते हुए कमलनाथ वहां से चलेंगे.
ईटीवी भारत को बताया 'दर्द'
पीड़िता शिखा बंजारा ने बताया कि उन्हें बोन कैंसर है. उन्होंने आग कहा कि उनके दादाजी को भी कैंसर था उनके लिए भी कई बार आकर उन्होंने मदद के लिए गुहार लगाई. उनके पिता मदद के लिए छह माह तक भटकते रहे लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली औक आखिर में उनकी मृत्यु हो गई.