छिंदवाड़ा। कोविड-19 के संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा जिले में मार्च 2021 महीने से अब तक 81 कोरोना संदिग्ध शिक्षकों की मौत हो चुकी है. जिसमें से 58 कॉविड सस्पेक्टेड और 23 लोगों की सामान्य मौत हुई है, सिर्फ 17 प्रकरण ही कलेक्ट्रेट भेजे गए हैं. अतिथि शिक्षक द्वारा खाली हुए पदों पर शैक्षणिक काम कराया जाएगा.
81 शिक्षकों ने गंवाई जान
कोविड-19 संक्रमण के चलते जहां छिंदवाड़ा जिले में कोरोनावायरस संक्रमण ने अपना विकराल रूप दिखाया था, जिसके चलते छिंदवाड़ा जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 6,347 पहुंच गई थी. वहीं वर्तमान में जिले में सिर्फ पांच केस एक्टिव हैं और मौतों का आंकड़ा भी 120 है. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि छिंदवाड़ा में शिक्षक, प्राचार्य और शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों सहित 81 संदिग्धों की मौत हो चुकी है. जिसमें से उनके पास जो प्रकरण आए हैं, उसमें से 58 लोग कोविड-19 के प्रकरण आए हैं और 23 सामान्य मौत के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से उन्होंने गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ 17 प्रकरण ही निकाले हैं. उन्हें कलेक्टर महोदय के पास भेज दिया गया है.
10,221 से ज्यादा है शिक्षक, लगभग सभी का वैक्सीनेशन
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का महाअभियान चल रहा है. जिले में 10,221 शिक्षक हैं. लगभग सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि छिंदवाड़ा में संक्रमण के दौरान लगभग 81 शिक्षकों की मौत हुई है. इन खाली पदों पर शैक्षणिक काम प्रभावित ना हो, इसके लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर जल्द फैसला लिया जाएगा. जिससे बच्चों की ऑनलाइन और मौहल्ला क्लास जैसी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहे.